fatehpur-surgeon-of-district-hospital-accused-of-asking-for-money-people-created-uproar
fatehpur-surgeon-of-district-hospital-accused-of-asking-for-money-people-created-uproar

फतेहपुर : जिला अस्पताल के सर्जन पर रुपये मांगने का आरोप, लोगों ने काटा हंगामा

फतेहपुर, 26 फरवरी (हि.स.)। जिले में शुक्रवार को जिला अस्पताल के सर्जन द्वारा ऑपरेशन करने के एवज में रुपये मांगने पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब पीड़ित के पक्ष में कुछ लोग जिला अस्पताल पहुंच गये और सर्जन पर रुपये मांगने व दलाली करने का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग करने लगे। जांच कर कार्यवाही के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर मोहल्ले की रहने वाली मुमताज ने जिला अस्पताल के डॉक्टर व सर्जन रवि आनंद पर ऑपरेशन के नाम पर 8 हजार रुपये की मांग का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि रुपये न देने पर ऑपरेशन करने से मना कर दिया और अपने चेम्बर से धक्का देकर बाहर निकाल दिया। यह आरोप खुद पीड़ित मरीज ने सीएमएस को लिखित शिकायत पत्र देते हुए बताया। वही, जिला अस्पताल के डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन के नाम पर पैसा की डिमांड करना और न देने पर बदसलूकी करने पर सपाइयों ने जिला अस्पताल में हंगामा काटा और सीएमएस से डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया। वही महिला मरीज ने बताया कि डॉक्टर रवि आनंद द्वारा ऑपरेशन के नाम पर 8 हाजत रुपए की मांग की गयी और न देने पर बदसलूकी भी की। सपा नेता हजीरजा ने डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए डीएम व सीएमएस से की है। इस मामले में सीएमएस प्रभाकर पांडेय ने डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन के नाम पर पैसा मांगना और बदसलूकी पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in