fatehpur-sub-collector-inspects-government-wheat-purchasing-centers
fatehpur-sub-collector-inspects-government-wheat-purchasing-centers

फतेहपुर : उपजिलाधिकारी ने सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया

- बरसात से गेहूं बचाने के लिए केन्द्र प्रभारियों को दिए निर्देश फतेहपुर, 13 जून (हि.स.)। जिले में किसानों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए रविवार को उप जिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी ने सरकारी क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। नवीन मंडी स्थल स्थित तीन सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर उन्होंने केंद्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में जो भी किसानों का गेहूं आता है, उसे तत्काल खरीदें। उसकी सुरक्षा के लिए त्रिपाल और पॉलिथीन की समुचित व्यवस्था भी करें। बिन्दकी नगर के कुंवरपुर रोड स्थित नवीन मंडी स्थल में लगे तीन सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों का आज उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी ने निरीक्षण किया। मौजूद केंद्र प्रभारी उस्मान खान तथा अरविंद कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और अब तक हुई खरीद के बारे में जानकारी ली। केंद्र प्रभारियों ने उपजिलाधिकारी को बताया कि प्रथम सरकारी गेहूं क्रय केंद्र में अब तक 13 हजार 541 कुंतल गेहूं की खरीद हुई है, जबकि दूसरे केंद्र में 11 हजार 654 कुंतल और तीसरे गेहूं के केंद्र में 09 हजार 276 कुंतल गेहूं की खरीद हुई है। प्रथम केन्द्र में 274 तथा दूसरे केंद्र में 237 तथा तीसरे क्रय केंद्र में 188 किसानों से अब तक गेहूं की खरीद हो चुकी है। उप जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि गेहूं की खरीद तेज गति से की जाए और रख-रखाव की व्यवस्था भी ठीक से की जाए। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in