fatehpur-strategy-for-shri-ram-festival-shri-ram-bhakta-seva-samiti-distributed-the-responsibility
fatehpur-strategy-for-shri-ram-festival-shri-ram-bhakta-seva-samiti-distributed-the-responsibility

फतेहपुर: श्री राम महोत्सव को लेकर बनी रणनीति, श्री राम भक्त सेवा समिति ने बांटी जिम्मेदारी

-अध्यक्ष का भी किया चुनाव, नई कार्यकारिणी की घोषणा फतेहपुर, 08 फरवरी (हि.स.)। श्री राम भक्त सेवा समिति की बैठक में आगामी अप्रैल माह में होने वाले श्री राम महोत्सव को लेकर रणनीति तय की गई। सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक के दौरान नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। जिसमें ओम जी हिन्दू को आगामी 3 वर्ष के लिए अध्यक्ष चुना गया। बिन्दकी नगर के रामलीला मैदान के समीप हनुमान मंदिर परिसर में श्री राम भक्त सेवा समिति की एक बैठक हुई। जिसमें आगामी 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक रामलीला मैदान परिसर में होने वाले श्री राम महोत्सव की रणनीति पर चर्चा की गई और सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई। तय किया गया कि लाइट साउंड और टेंट की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। इतना ही नहीं बैठक के दौरान ओम जी हिन्दू को आगामी 3 साल के लिए श्री राम भक्त सेवा समिति का अध्यक्ष चुना गया। ओम जी हिन्दू ने अपनी कार्यकारिणी घोषित करते हुए बताया कि महामंत्री पद में हर्षित, आशीष कुमार, आदेश टाटा को रखा। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अनुपम लोहिया, शिवम वर्मा, अंशुल ठाकुर, उपाध्यक्ष पद पर प्रवीण दीक्षित, अजय कुमार, आदर्श चौहान, अनिल कुमार, सरिता रजक को रखा गया। बैठक में सत्यम अग्रवाल, अजीत वर्मा, हर्षित, श्याम जी, पवन, अनमोल, शिवांशु, बराती लाल, राहुल पटेल, प्रतीक शुक्ला, सोनू सैनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in