fatehpur-sp-women39s-cell-protests-on-11-point-demands
fatehpur-sp-women39s-cell-protests-on-11-point-demands

फतेहपुर : 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सपा महिला प्रकोष्ठ ने किया प्रदर्शन

- महिला अपराध, भष्टाचार, महंगाई में लगाम लगाने की मांग की फतेहपुर, 23 फरवरी (हि.स.)। समाजवादी पार्टी महिला सभा के द्वारा बढ़ती हुई महंगाई, भ्रष्टाचार व महिला उत्पीड़न के विरोध में 11 सूत्रीय ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में डीजल व पेट्रोल की बढ़ती कीमत रोके जाने, कच्चे तेल के आधार पर मूल्य निर्धारण करने, गैस की लगातार बढ़ रही कीमतों को कम करने, महिलाओं का उत्पीड़न बंद करने, बढ़ रही लगातार बलात्कार की घटनाओं पर रोकने, किसानों का बिजली का बिल माफ करने, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने, धान खरीद में धांधली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, नउवाबाग से राधा नगर मार्ग ध्वस्त है उसे तत्काल बनवाने, आजम खान व उनके परिवार तथा प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे वापस करने, प्रदेश में अपहरण और आए दिन हो रही हत्याओं पर तत्काल रोक लगाने की मांग प्रमुखता से उठाई गई। इस दौरान सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष संगीता राज पासी ने कहा कि बढ़ती मंहगाई ने आम आदमी की कमरतोड़ दिया है। यही जनता चुनाव में गिन गिनकर बदला लेगी। इस मौके पर कविता अग्निहोत्री, अन्नु मिश्रा, तरन्नुम परवीन, गीता राज पासी, फहमीदा बेगम, अनुराधा, विनय गुप्ता, नंदिनी, अंजना पासी, नीतू साहू, बबली दुबे, विनय त्यागी, चौधरी मंजरयार, सत्यम अवस्थी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in