fatehpur-raid-against-fake-liquor-one-arrested
fatehpur-raid-against-fake-liquor-one-arrested

फतेहपुर : नकली शराब के खिलाफ छापेमारी, एक गिरफ्तार

फतेहपुर, 03 अप्रैल (हि.स.)। जिले में शनिवार को ड्रोन कैमरे की मदद से पुलिस तथा आबकारी विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई की। पुलिस ने कार्रवाई में 40 लीटर अपमिश्रित शराब, करीब एक किग्रा यूरिया के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के छोटेलालपुर गांव में ड्रोन कैमरे की मदद से पुलिस तथा आबकारी विभाग ने छापेमारी की। पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई के दौरान इंद्रपाल को शराब के साथ मौके से गिरफ्तार किया। ड्रोन कैमरे की निगरानी से भयभीत होकर तमाम ग्रामीण गांव से निकलकर बाहर खेतों तथा बाग बगीचों की ओर निकल गए। ड्रोन कैमरे को गांव के समीप प्राथमिक विद्यालय में लगाया गया था। वहीं से कैमरे का संचालन किया जा रहा था। सब इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि लगातार छापेमारी की कार्रवाई इसी प्रकार जारी रहेगी और अवैध रूप से अपमिश्रित शराब बनाने व बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in