fatehpur-nss-students-motivate-villagers-to-get-corona-vaccine
fatehpur-nss-students-motivate-villagers-to-get-corona-vaccine

फतेहपुर : एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को कोरोना टीका लगवाने के लिए किया प्रेरित

फतेहपुर, 02 फरवरी (हि.स.)। जिले में मंगलवार को डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं ने शिविर में कोरोना टीका लगवाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। और रैली निकालकर तथा घर-घर जाकर लोगों को संदेश दिया कि किसी के बहकावे में ना आए, कोरोना का टीका जरूर लगवाएं। इतना ही नहीं कोरोना से बचाव के लिए 2 गज दूरी, मास्क हे जरूरी का भी संदेश दिया। मलवां विकासखंड के खिदिरपुर गांव में अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज बिंदकी के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तहत सैकड़ों छात्र-छात्राएं पहुंचे। एनएसएस शिविर के दूसरे दिन एनएसएस शिविर में प्रतिभा एनएसएस शिविर में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने पूरे खिदिरपुर गांव में रैली निकाली तथा घर-घर जाकर लोगों को घरों से बुलाकर कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया। ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना बचाओ के लिए टीके लगाने का अभियान शुरू हो गया है। अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका जरूर लगवायें। कुछ लोग तरह तरह की अफवाह फैला रहे हैं इसलिए किसी के बहकावे में कतई न आए। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि फिलहाल कोरोना से बचाव के लिए 2 गज दूरी मास्क जरूरी का पालन करें। समय-समय पर हाथ धुलते रहे साफ सफाई का ध्यान रखें। इस मौके पर डॉ निशांत कुमार श्रीवास्तव, उप प्राचार्य विनय कुमार शुक्ला, प्रोफेसर सूरज प्रसाद व छात्र छात्राओं के अलावा सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in