fatehpur-ncc-cadets-started-cleaning-campaign-of-statues-of-great-men
fatehpur-ncc-cadets-started-cleaning-campaign-of-statues-of-great-men

फतेहपुर: एनसीसी कैडेट्स ने शुरू किया महापुरुषों की प्रतिमाओं का सफाई अभियान

- बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्तियों की सफाई कर लोगों को सफाई के लिए किया प्रेरित फतेहपुर, 12 मार्च (हि.स.)। जिले में शुक्रवार को नवोदय विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के छात्र-छात्राओं ने स्टेचू क्लीनिंग अभियान चलाकर भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमाओं को साफ-सफाई की। बिन्दकी तहसील के सरकंडी गांव स्थित जवाहरलाल नवोदय विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के छात्र-छात्राएं की टीम नगर के ललौली चौराहे में पहुंची और स्टेचू सफाई अभियान चलाकर वहां पर भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को साफ करने का काम किया। इसके बाद एनसीसी कैडेट्स के छात्र-छात्राएं ललौली चौराहे से तहसील रोड होते हुए गांधी चौराहा पहुंचे और वहां भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्टेचू को साफ करने का काम किया तथा आसपास मौजूद लोगों से भी महापुरुषों की प्रतिमाओं को साफ करने के लिए प्रेरित किया। टीम का नेतृत्व कर रहे टीप कमांडर मिथिलेश कुमार ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स के छात्र-छात्राओं ने एक स्टैचू क्लीनिंग अभियान चलाया है जिसके तहत महापुरुषों की प्रतिमाओं को साफ करने का काम किया है। उनके इस अभियान से अन्य लोगों को भी सफाई के लिए प्रेरणा मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in