fatehpur-minister-of-state-agitated-after-seeing-dirt-in-gaushala-reprimanded-for-not-getting-green-fodder
fatehpur-minister-of-state-agitated-after-seeing-dirt-in-gaushala-reprimanded-for-not-getting-green-fodder

फतेहपुर : राज्यमंत्री ने गौशाला में गंदगी देखकर भड़के, हरा चारा न मिलने पर लगाई फटकार

फतेहपुर, 25 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश सरकार के पशुधन विकास परिषद के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने गौशाला का गुरुवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में गंदगी देख राज्यमंत्री अजय प्रताप सिंह ने जमकर नाराजगी व्यक्त की और बेहतर सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए। मौके में हरा चारा न मिलने पर कर्मचारियों से कहा कि गायों को हरहाल में हरा चारा उपलब्ध कराया जाए वरना कार्यवाही की जाएगी। खजुहा ब्लाक क्षेत्र के भेवली गांव के समीप स्थित गौशाला का उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अजय प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि गौशाला में पर्याप्त सफाई व्यवस्था नहीं है जिस पर उन्होंने जमकर नाराजगी जाहिर की और मौके पर मौजूद कर्मचारियों को फटकार लगाई। इतना ही नहीं, उन्होंने गौशाला के निरीक्षण के दौरान देखा कि एक भी हरा चारा नहीं है जिस पर उन्होंने भारी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हर हाल में हरा चारा उपलब्ध कराया जाए और यहां पर रह रहे मवेशियों को खिलाया जाए। यदि हरा चारा उपलब्ध नहीं कराया गया तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं गौशाला में बहुत कम मात्रा में पशु आहार मिला। उन्हें गौशाला में 314 मवेशी मिले जिनमें अधिकांश गायें थीं। उनके हिसाब से व्यवस्था पर्याप्त नहीं है। उन्होंने मौजूद लोगों को व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया। इस मौके पर अपना दल के जिलाध्यक्ष अनिल उमराव, जिला महासचिव अनिल सिंह पटेल, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण कटिहार, दर्शन पटेल, अशोक पटेल, लाल पटेल, सुनील कुमार पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in