fatehpur-livestock-development-and-artificial-insemination-training-program
fatehpur-livestock-development-and-artificial-insemination-training-program

फतेहपुर : पशुधन विकास एवं कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण कार्यक्रम

- पांच दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर पशुपालकों को प्रदान किये गये प्रमाण पत्र फतेहपुर, 27 मार्च (हि.स.)। जिले में शनिवार को पशुपालन विभाग द्वारा चलाए गए पांच दिवसीय पशुधन विकास एवं कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के मौके पर 20 पशुपालन विभाग के कर्मचारियों, पैरा वेटरनरी कार्यकर्ताओं तथा प्रगतिशील पशुपालकों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। बिन्दकी नगर के कुंवरपुर रोड स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय परिसर में जिला पशुपालन विभाग द्वारा चलाए गए पांच दिवसीय पशुधन विकास एवं कृतिम गर्भाधान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हुआ। इस मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 20 पशुपालन विभाग के कर्मचारियों, पैरा वेटरनरी कार्यकर्ताओं तथा प्रगतिशील पशुपालकों को प्रशिक्षण एवं दक्षता निर्माण योजना अंतर्गत प्रशिक्षण प्रमाण पत्र सौंपे गए। राजकीय पशु चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ अरुण कुमार ने मौजूद पशुपालकों को पशुओं के रखरखाव की जानकारी दी। पशुओं को बीमारी से बचाव के बारे में भी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से पशुओं की पालन व उनकी बेहतर सेवा से उन्हें कई बीमारियों से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इससे पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पशुपालन विभाग से संबंधित कर्मचारियों पैरा वेटरनरी कार्यकर्ताओं तथा प्रगतिशील पशुपालकों को कृत्रिम गर्भाधान सहित पशुओं से संबंधित जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया है। निश्चित रूप से जिन लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है वह अपने तथा अपने क्षेत्र के पशुओं के रखरखाव तथा उन्हें बीमारियों से बचाने का पूरा प्रयास करेंगे। समय समय पर टीकाकरण कराएंगे और पशुओं के होने वाले रोग से बचाने का भी काम करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in