fatehpur-information-given-in-pm-swanidhi-loan-fair-organized-by-municipality
fatehpur-information-given-in-pm-swanidhi-loan-fair-organized-by-municipality

फतेहपुर : नगर पालिका द्वारा आयोजित पीएम स्वनिधि लोन मेला में दी गई जानकारी

फतेहपुर, 01 मार्च (हि.स.)। जिले में सोमवार को नगर पालिका परिषद द्वारा पीएम स्वनिधि लोन मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोगों को 10 हजार रुपये तक मिलने वाले ऋण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। यह सरकार की एक जनहितकारी अच्छी योजना है जिससे कुटीर व्यवसाय करके रोजगार प्राप्त किया जा सकता है। बिन्दकी नगर पालिका परिषद के प्रथम कक्ष स्थित हाल में नगर पालिका परिषद के राजस्व विभाग द्वारा पीएम स्वनिधि लोन मेले का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में जरूरतमंद लोग मौजूद रहे। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के राजस्व निरीक्षक रवींद्र कुमार ने बताया कि पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि लोन मेला के माध्यम से स्ट्रीट वेंडर्स आदि को 10 हजार रुपये का लोन दिया जाएगा। जिसके चलते वह अपना व्यवसाय कर सकते हैं। इस मामले में उन्होंने मौजूद लोगों को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह लोन मेला नगर पालिका परिषद भवन में 01 मार्च से 06 मार्च तक प्रतिदिन चलेगा इसके अलावा नगर के कई बैंकों में भी क्रमश: इस प्रकार का लोन मेला आयोजित किया जाएगा जिसका लाभ जरूरतमंद लोग ले सकेंगे। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के सभासद बेदू गुप्ता, रामकरण यादव, राम प्रकाश साहू तथा सुघर सहित तमाम लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in