Fatehpur: Information given for setting up industry in food processing awareness camp
Fatehpur: Information given for setting up industry in food processing awareness camp

फतेहपुर: खाद्य प्रसंस्करण जागरूकता शिविर में उद्योग लगाने के लिए दी गई जानकारी

- उद्योग लगाने के लिए दो लाख रुपए तक मिलेगा ऋण फतेहपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। जिले में सोमवार को राजकीय सामुदायिक फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा तीन दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत एवं न्याय पंचायत गुनीर में किया गया। यह प्रशिक्षण शिविर आज से शुरू होकर 20 जनवरी तक चलेगा। शिविर का उद्धघाटन क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। सदस्य द्वारा प्रशिक्षणार्थियो को पेन, किताब, पैड सहित का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमोद कुमार सिंह द्वारा उद्यमी प्रशिक्षणार्थियों को जैम, जैली, मुरब्बा, अचार आदि के बनाने व संरक्षित करने की विधि बतायी गई। रामलखन सुपरवाइजर दिव्यम फ़ूड प्रोडक्ट फतेहपुर द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को स्वच्छता एवं उद्योग लगाने व संचालित करने के बारे में जागरूक किया गया और प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि आप लोग उद्यम लगाकर अधिक से अधिक आय अर्जित कर सकते है। राजकीय फल संरक्षण केन्द्र प्रभारी अमृत लाल ने प्रशिक्षणार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि आप लोग प्रशिक्षण लेकर उद्योग लगाए और योजना का लाभ पाए। इन उद्योगों को लगाने के लिए दो लाख रुपये तक का ऋण भी दिया जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in