Fatehpur: DM-SP listened to problems of complainants during Samadhan Divas
Fatehpur: DM-SP listened to problems of complainants during Samadhan Divas

फतेहपुर : डीएम-एसपी ने समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की समस्याएं

- जिलाधिकारी ने कोतवाली का भी किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश फतेहपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। जिले में शनिवार को बिन्दकी कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। कई समस्याओं के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने इस मौके पर कोतवाली का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। शनिवार को कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया समाधान दिवस में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे तथा पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल भी पहुंचे। जिलाधिकारी अपूर्व दुबे ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। कई फरियादियों की समस्याएं मौके पर ही निस्तारित की गई। कई समस्याओं के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कोतवाली के रजिस्टर देखे। उन्होंने आगामी समय में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर के भी उचित निर्देश दिए और कहा कि अभी से तैयारी शुरू कर दें वहीं जिलाधिकारी ने कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया और कहा कि बेहतर से बेहतर व्यवस्था और सफाई रखी जाए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कहा कि हर हाल में बेहतर कानून व्यवस्था बनाई रखते हुए किसी भी अपराधी को बख्शा न जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी प्रियंका, पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर इजहार अहमद, सब इस्पेक्टर महेंद्र सिंह, कस्बा प्रभारी रितेश कुमार राय, सब इंस्पेक्टर विद्या प्रकाश सिंह, सब इंस्पेक्टर मानसिंह, सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सहित तमाम पुलिस बल मौजूद रहा। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in