fatehpur-district-magistrate39s-instructions-headquarters-will-not-have-to-leave-till-elections
fatehpur-district-magistrate39s-instructions-headquarters-will-not-have-to-leave-till-elections

फतेहपुर जिलाधिकारी की हिदायत, चुनाव तक नहीं छोड़ना होगा मुख्यालय

फतेहपुर, 02 अप्रैल (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विकास भवन स्थित सभागार में शुक्रवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर पंचायत चुनाव ड्यूटी में लगाए गए कार्मिकों के प्रशिक्षण की तैयारियों का जायजा लिया गया। वहीं, जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने अधिकारियों को मुख्यालय न छोड़ने की सख्त हिदायत दी। जिलाधिकारी श्रीमती दुबे द्वारा निर्वाचन कार्य में लगी पोलिंग पार्टियों को रवानगी के समय पोलिंग सामग्रियों के साथी फर्स्ट एड किट एवं दवाइयां आदि उपलब्ध कराने के बाबत निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान कोविड 19 नियमों के अनुपालन व मास्क की अनिवार्यता एव कोविड 19 प्रोटाकल का ध्यान रखना होगा। वहीं, प्रशिक्षण स्थल पर चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के लिए निर्देशित किया। कार्मिकों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव संपन्न कराए जाने तक जनपद स्तरीय अधिकारी पूर्व सूचना के बिना जनपद मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। चुनाव कार्य संबंधी बैठक एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए अवकाश के दिनों में भी उपलब्ध रहने के लिए सचेत किया। जिले में पंचायत चुनाव ड्यूटी में लगाए गए कार्मिकों के प्रशिक्षण के विषय में जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने प्रशिक्षण के बाबत बताया कि पंचायत चुनाव निर्वाचन ड्यूटी में लगाए गए कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए ठाकुर युगराज सिंह महाविद्यालय के 25 कक्षों में ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षकों द्वारा एक पाली में 1500 कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। 06 दिनों के प्रशिक्षण शिविर में 05 दिनों तक सभी कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा एवं छठवें दिन बचे हुए लोगों को समायोजित कर उन्हें चुनाव प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रभारी अधिकारी यातायात रुट चार्ट व एआरटीओ प्रशासन अरविंद कुमार त्रिवेदी ने बताया कि गाड़ियों का अधिग्रहण का कार्य जल्दी शुरू कर दिया जाएगा। इस कार्य के लिए 625 भारी वाहनों और 487 हल्के वाहनों का अधिग्रहण किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश द्वारा वाहनों के अधिग्रहण करने के पश्चात मतदान से 02 दिन पूर्व अधिग्रहण स्थल विज्ञान भवन एव ग्राम सभा के लिये ब्लॉक से पार्टियों को रवाना किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी, वीडियोग्रॉफी व समाज कल्याण अधिकरी केएस मिश्रा ने बताया कि वीडियोग्रॉफी हेतु टेंडर प्रक्रिया चालू है। शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया सम्पन्न होगी। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in