fatehpur-district-magistrate-inspected-oxygen-rich-kovid-hospital-in-chc
fatehpur-district-magistrate-inspected-oxygen-rich-kovid-hospital-in-chc

फतेहपुर : सीएचसी में बने ऑक्सीजन युक्त कोविड हॉस्पिटल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

- चिकित्साधिकारियों को कोरोना मरीजों को बेहतर व्यवस्था देने के दिये आवश्यक निर्देश फतेहपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। जिले में बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खोले गए ऑक्सीजन युक्त कोविड हॉस्पिटल का जिला अधिकारी अपूर्व दुबे ने निरीक्षण किया। उन्होंने मौजूद चिकित्सकाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया कि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखे और मरीजों को बेहतर सेवा प्रदान करें। आज जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे बिन्दकी नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और वहां पर बनाए गए ऑक्सीजन युक्त कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था तथा मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था के अलावा साफ-सफाई की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मौजूद कोविड हॉस्पिटल के नोडल प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र सिंह तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सुनील चौरसिया को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ में मौजूद उपजिलाधिकारी प्रियंका से बात कर बेहतर व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया और समय-समय पर निरीक्षण करते रहने की भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि बिंदकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अतिरिक्त कोविड हॉस्पिटल बनाया गया है जिस में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। मरीजों को भर्ती कर बेहतर ईलाज की व्यवस्था की गयी है। जिन लोगों की ऑक्सीजन लेवल कम है उन्हें ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की गयी है। ताकि मरीज जल्दी स्वस्थ हो सके। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in