fatehpur-demand-for-the-reconstruction-of-the-idol-site-of-shyamlal-councilor-the-author-of-the-flag-song
fatehpur-demand-for-the-reconstruction-of-the-idol-site-of-shyamlal-councilor-the-author-of-the-flag-song

फतेहपुर : झंडा गीत के रचयिता श्यामलाल पार्षद की मूर्ति स्थल के पुनर्निर्माण की मांग

- वैश्य एकता परिषद ने नगर विकास राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन फतेहपुर, 05 मार्च (हि.स.)। जिले में शुक्रवार को झंडा गीत रचयिता पदम श्री श्याम लाल गुप्त 'पार्षद' की मूर्ति स्थल पार्षद चौक के सौंदर्यीकरण व पुर्निर्माण कराने के संबंध में नगर विकास व शहरी विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्त को परिषद के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें मूर्ति स्थल को शीघ्र बनवाने की मांग की। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार गुप्त के नेतृत्व में नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्त से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि झंडा गीत के रचयिता पदम श्री श्याम लाल गुप्त जी की मूर्ति शहर के पार्षद चौक सिविल लाइन में स्थापित थी जिसको नाला निर्माण अवधि में विगत पांच छह माह पूर्व मूर्ति को पालिका प्रशासन ने मूर्ति स्थल से हटा दिया था, लेकिन अभी तक मूर्ति को यथा स्थान में स्थापित नहीं किया गया, जिससे पालिका प्रशासन की घोर लापरवाही प्रदर्शित होती है तथा ऐसा प्रतीत होता है कि पालिका प्रशासन महापुरुषों के प्रति कतई गंभीर नहीं है जबकि प्रदेश व केंद्र सरकार बराबर महापुरुषों के सम्मान में सदैव तत्पर हैं। ज्ञापन में मांग की गई कि पार्षद जी की मूर्ति स्थल को यथाशीघ्र सुंदरीकरण कराकर निर्माण कराकर मूर्ति स्थापित की जाए। युवा राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अरुण जायसवाल एडवोकेट ने बताया कि ज्ञापन के उपरांत नगर विकास मंत्री ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से दूरभाष से वार्ता कर मामले को संज्ञान में लेते हुए निर्देशित किया। इस मौके पर परिषद के जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल ने पदाधिकारियों के साथ नगर विकास राज्यमंत्री मंत्री का माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in