फतेहपुर : कोरोना में बढ़ी सख्ती, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
फतेहपुर : कोरोना में बढ़ी सख्ती, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

फतेहपुर : कोरोना में बढ़ी सख्ती, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

फतेहपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर सूबे में घोषित लॉकडाउन का पालन कराने को चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। दिन भर दुकानों पर ताले लटके रहे। पुलिस ने भी गश्त कर लॉकडाउन के पालन की लोगों से अपील की। बेवजह घूम रहे वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई भी की गयी। सरकार ने सूबे में सप्ताह के दो दिन शनिवार व रविवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। शनिवार सुबह से ही पूरे जिले में शहर से लेकर गांव तक लॉकडाउन का पूर्णतया पालन कराने के लिए दिन निकलते ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हो गया। शहर के हर एक चौराहे व सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस संग होमगार्ड मुस्तैद रहे। सदर कोतवाली पुलिस भी जीप और बाइक से दिन भर सड़कों और गलियों में जा-जा कर लोगों से लॉकडाउन के पालन को अपील करती रही। वहीं बाजार में भी सभी दुकानों पर दिन भर ताले लटके रहे। इक्का दुक्का लोग बाजार में दिखे लेकिन दुकानों पर ताले देखकर वापस लौट गए। पुलिस भी दिन भर गश्त करती रही। उधर, सदर कोतवाली के एसएसआई कैलाश नाथ व बाकरगंज चौकी प्रभारी अनिरुद्ध द्विवेदी मय फ़ोर्स, शहर के मुख्य मार्गों पर गश्त के दौरान मिले, बेवजह बिना मास्क लगाए घूमने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। वहीं पुलिसिया सख्ती को देखकर लोगों ने खुद ही घरों से बाहर निकलना बंद किया। जिससे शहर ,कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों की बाजार और सड़कों में सन्नाटा पसरा रहा। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in