fatehpur-corona-health-team-reached-village-due-to-efforts-of-women-village-head
fatehpur-corona-health-team-reached-village-due-to-efforts-of-women-village-head

फतेहपुर : महिला ग्राम प्रधान के प्रयास से कोरोना स्वास्थ्य टीम पहुंची गाँव

कैम्प लगा कर की गयी कोरोना जाँच, दवा वितरण व टीकाकरण फतेहपुर, 11 मई (हि.स.)। शिक्षित, जागरुक व आत्मनिर्भर महिला जब से प्रधान चुनी गयी तब से उनकी सक्रियता व नेक कार्यों को देखकर ग्रामीण खुश हैं। मंगलवार को महिला प्रधान के अथक प्रयास से स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची। स्वास्थ्य टीम द्वारा ग्रामीणों की कोरोना जांच, टीकाकरण करने के बाद आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया गया। जिले के बहुआ विकासखंड के सुजानपुर गाँव में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित पी.एच.सी बहुआ के चिकित्स्कों की पांच सदस्यीय टीम गाँव पहुंची। कैम्प लगा कर गांव के लोगों की कोविड जाँच व टीकाकरण किया गया व दवाइयां भी वितरित की गईं। ग्राम प्रधान ने सबसे पहले टीका लगवा कर ग्रामीणों को प्रेरित किया। जिसके बाद उत्साहित होकर ग्रामीणों ने कोरोना की जांच व टीकाकरण में हिस्सा लिया। इस दौरान सुजानपुर गाँव की निर्वाचित महिला ग्राम प्रधान और गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल भी मौजूद रहीं। गौरतलब है कि सोमवार को प्रधान हेमलता पटेल बहुआ स्वास्थ्य के डॉक्टर से मिली थी। उन्होंने बताया था की गाँव की लगभग 6000 से अधिक की आबादी में आधे से अधिक लोग बीमार हैं। एक माह के अंदर दर्जनों की मौत हो चुकी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा बहुओं को मात्र दो दो किट दी गई है। हेमलता ने ग्राम प्रधान का चुनाव जीतते ही गाँव में ही कैम्प लगा कर इलाज की मांग रखी थी। स्वास्थ्य टीम में स्वर्ण सिंह फार्मासिस्ट पी.एच.सी बहुआ, एएनएम, सीएचओ, आशा बहू, ग्राम प्रधान हेमलता पटेल के साथ लेखपाल व ग्राम सचिव, गांव के लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in