fatehpur-commendation-of-mati-sons---commendable-work---jaikumar-singh-quotjackiequot
fatehpur-commendation-of-mati-sons---commendable-work---jaikumar-singh-quotjackiequot

फतेहपुर : माटी पुत्रों का अभिनंदन सराहनीय कार्य - जयकुमार सिंह "जैकी"

- बाबा बैजनाथ शिक्षण एवं जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम - कार्यक्रम में ठंड से बचाव के लिए महिलाओं को बांटे कंबल फतेहपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। माटी पुत्रों का अभिनंदन सराहनीय कार्य और इस तरह के कार्यक्रम से गांव के लोगों तथा जो पढ़ लिख कर गांव के बाहर सरकारी नौकरी में सेवारत हैं उन लोगों के बीच एक प्रेम भाव का प्रगाढ़ संबंध बना रहता है और निश्चित रूप से सम्मान पाने वाले को भी बड़ी खुशी होती है कि उनके गांव में उनका सम्मान किया गया। उक्त विचार प्रदेश कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने मलवां ब्लाक क्षेत्र के अलीपुर गांव में बाबा बैजनाथ शिक्षण एवं जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा आयोजित माटी पुत्रों का अभिनंदन समारोह के मौके पर व्यक किये। रविवार को अभिनंदन समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस गांव में कार्यक्रम के आयोजक विमलेश कुमार सविता द्वारा लगातार प्रतिवर्ष इस तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं निश्चित रूप से उनके द्वारा किया गया यह कार्य बहुत ही अच्छा कार्य है अन्य लोगों को भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर गांव के माटी का गांव की माटी द्वारा सम्मानित करने का काम किया जाना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गांव क्षेत्र में जो भी ग्राम समाज या सरकारी जमीन है उसको सरकार की योजना के तहत खाली कराने का काम किया जा रहा है ताकि यह सरकारी जमीन है। गांव में होने वाले सार्वजनिक कार्यों के काम में लग सके बड़ा साला बन सके स्कूल बन सके आंगनवाड़ी केंद्र बन सके या अन्य समारोह में भी यह सरकारी जमीन प्रयोग में लाई जा सकती है इतना ही नहीं उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में जुआ खेले जाने तथा नशेबाजी पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि निश्चित रूप से युवा देश और समाज की रीढ़ होता है और लोगों को जुआ तथा नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा यह दोनों कुरीतियों से लोगों का परिवार नष्ट होता है धन का अपव्यय होता है और घर में तनाव का माहौल होता है जिसे कभी-कभी बड़ी घटनाएं हो जाती हैं निश्चित रूप से इन कुरीतियों से बचकर धन का अपव्यय बचाया जा सकता है और यही धन पारिवारिक उन्नति में लगाया जा सकता है। कारागार राज मंत्री ने इस मौके पर माटी पुत्रों या उनकी अनुपस्थिति में उनके परिवारिक सदस्यों को सम्मानित करने के साथ तमाम जरूरतमंद लोगों को कंबल भी बांटे। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र सिंह, विमलेश कुमार सविता, मुकेश कुमार, आलोक गौड़ विक्रम सिंह, राम नरेश पटेल उर्फ छोटू पटेल, संतोष पासवान, संदीप वर्मा, शिव प्रसाद प्रजापति, अवनीश कुमार, दिनेश सैनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in