fatehpur-action-will-be-taken-on-the-manager-and-salesmen-of-liquor-contracts-with-criminal-character---jurisdictional
fatehpur-action-will-be-taken-on-the-manager-and-salesmen-of-liquor-contracts-with-criminal-character---jurisdictional

फतेहपुर: अपराधिक चरित्र वाले शराब ठेकों के मैनेजर व सेल्समैन पर होगी कार्रवाई- क्षेत्राधिकारी

-नकली शराब बनाने तथा बेचने वालों पर पुलिस की चलता रहेगा अभियान फतेहपुर, 17 मार्च (हि.स.)। जिले में शराब ठेके के जो भी सेल्समैन या मैनेजर अपराधिक चरित्र वाले होंगे उनके खिलाफ पुलिस कार्यवाही करेगा जिनके खिलाफ पुलिस रिकार्ड में कोई अपराधिक मुकदमा दर्ज होगा। उन्हें किसी शराब के ठेके पर मैंनेजर व सेल्समैन की जिम्मेदारी नहीं दी जानी चाहिए यदि ऐसे व्यक्ति को कोई नौकरी पर रखता है तो उन्हें नौकरी से निकालना होगा या वह स्वयं नौकरी छोड़ दें वरना पुलिस उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी उक्त बातें पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक ने बुधवार को कोतवाली परिसर में शराब ठेके के सेल्समैन तथा मैनेजर के साथ की गई बैठक में कहीं। उन्होंने कहा यदि ऐसा कोई सेल्समैन या मैनेजर है जो अपराधिक प्रवृत्ति का है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो चुकी है ऐसे लोग स्वयं ही शराब के ठेके से नौकरी छोड़ दें यदि कोई बताता भी नहीं और उन्हें जानकारी हुई तो ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई होगी उन्होंने कहा कि होली के त्यौहार को देखते हुए गाइडलाइन तथा नियमानुसार ही शराब की बिक्री की जाए साथ ही किसी भी कीमत मे तहसील क्षेत्र में किसी शराब के ठेके से जहरीली, नकली व मिलावटी शराब न बनाई जाए और न ही बिकने पाए। उन्होंने शराब ठेके के सेल्समैन तथा मैनेजर से कहा कि यदि उन्हें कहीं अवैध रूप से नकली या मिलावटी शराब बिकने की जानकारी हो तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें। नकली शराब बनाने वाले तथा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी आशुतोष सिंह ने कहा कि लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है और यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in