farrukhabad-uncontrolled-bus-overturns-more-than-10-devotees-injured
farrukhabad-uncontrolled-bus-overturns-more-than-10-devotees-injured

फर्रूखाबाद : बेकाबू होकर बस पलटी, 10 से अधिक श्रद्धालु घायल

फर्रूखाबाद, 13 अप्रैल (हि.स.)। राजेपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को हरिद्वार से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर खाईं में पलट गई। हादसे में 10 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है। हादसा चालक को नींद की झपकी आने से होना बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना के मुताबिक, सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार में स्नान व दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं से भरी बस वापस कन्नौज के तिर्वा लौट रही थी। राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव मोहद्दीनगर के निकट मंगलवार को बस के चालक को नींद की झपकी आने पर बस अनियिंत्रित होकर खाई में पलट गई, जिससे श्रद्धालुओं में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्कयू कर घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। राजेपुर थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि हादसे में कन्नौज के तिर्वा थाना क्षेत्र के गांव भूड़पुरवा निवासी अजय सिंह, श्यामपाल, रामप्रकाश, होरीलाल, उदयचंद, बंशीलाल, स्नेहलता पत्नी अभय सिंह, अवनीश, अभिषेक, दधीच, राजेश, ममता पुत्री धनीराम, रामबाबू, मेघनाथ, सहनापुर निवासी धीरेंद्र समेत अन्य लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि कन्नौज से बस सवार श्रदालुओं को लेकर बीती आठ अप्रैल को हरिद्वार, गोला, मिश्रिख गए थी। चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in