farrukhabad-the-benefits-of-the-vaccines-being-told-in-the-corona-villages
farrukhabad-the-benefits-of-the-vaccines-being-told-in-the-corona-villages

फर्रुखाबाद : कोरोना गांवों में चौपाल लगा बताए जा रहे टीकें के फायदे

फर्रुखाबाद, 24 जून (हि.स.) कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए गांंव-गांंव चौपाल लगाकर ग्रामवासियों को कोरोना टीकाकरण के बारे में स्वास्थ्य विभाग जागरूक कर रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को बढपुर ब्लॉक के ग्राम अजमतपुर में ग्राम स्वास्थ्य स्वछता एवं पोषण समिति के माध्यम से लोगों को कोरोना टीकाकरण व संचारी रोगों के प्रति जागरुक किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रभात वर्मा ने बताया कि जुलाई से बृहद स्तर से होने वाले टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। इसके लिए जिले में 88 कलस्टर बनाये गए हैं। जिनमें 870 राजस्व गावं और 594 ग्राम पंचायत ली गई हैं। इस बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौन के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शोभित शाक्य ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें स्वास्थ्य स्वछता एवं पोषण समिति के साथ मिलकर लगातार 18 वर्ष से ऊपर उम्र के लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहीं हैं। डॉ. शोभित ने बताया कि बढ़पुर ब्लॉक के अंतर्गत लगभग 132 गावं आते हैं। जिनमें अभी चार कलस्टर बनाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। एक कलस्टर में लगभग 11 से 12 गांव आ जाते हैं। जिस जगह पर टीकाकरण के लिए शिविर लगना है, उसके एक दिन पहले हमारे विभाग की टीम जाकर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक कर रहीं हैं। डॉ. शोभित ने बताया कि इस समय लगभग 20 शिविर लगाकर प्रतिदिन टीकाकरण किया जा रहा है। जुलाई से 09 कलस्टर बनाकर टीकाकरण किया जायेगा हम सबका भरसक प्रयास रहेगा कि सभी के समय रहते टीका लग जाए। ग्राम अजमतपुर में बैठक के दौरान सीएचसी बरौन की बीसीपीएम विनीता ने मौजूद ग्राम वासियों को कोरोना टीकाकरण के बारे में समझाते हुए कहा कि सभी को टीका लगवाना बहुत जरुरी है। जब हम सभी लोग टीका लगवा लेंगे तो कोरोना पर जीत हासिल कर सकते हैं। विनीता ने टीकाकरण के प्रति फैल रही भ्रांतियों को निराधार बताया।साथ ही ग्राम वासियों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने की सलाह भी दी। यूनिसेफ से बीएमसी हुमा ने कहा कि यह वैक्सीन ही है जो हम सभी को कोरोना से महफूज रखेगी। जिन लोगों ने पहले टीका लगवा लिया था अगर उनको कोरोना हुआ भी है तो बो घर पर रहकर ही ठीक हो गए हैं। ग्राम प्रधान संध्या ने कहा कि हमारा यह प्रयास रहेगा कि गावं में रहने बाले सभी लोगों को शिविर लगने पर टीका लग जाए। टीकाकरण के साथ-साथ मास्क, दो गज की दूरी एवं सफाई व्यवस्था का खास ख्याल रखा जायेगा। जिससे समाज, गांव एवं देश सुरक्षित रह सके। इस दौरान आशा संगिनी नीता, आशा कार्यकर्त्ता साधना, आंगनबाड़ी कार्यकत्री मधुतारा और बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रपाल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in