Farrukhabad: Gangtat returns to Panchal Ghat again
Farrukhabad: Gangtat returns to Panchal Ghat again

फर्रुखाबाद : गंगातट पांचाल घाट पर फिर लौटने लगीं रौनक

- मेला राम नगरिया में कल्पवासियों का आना शुरु फर्रुखाबाद,16 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के पांचाल घाट पर लगने वाले मेला रामनगरिया की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। यहां कल्पवासियों व साधु-संतों का आना शुरु हो गया है। जैसे-जैसे मेला की तिथि नजदीक आती जा रहा है, वैसे गंगातट पांचाल घाट पर रौनक बढ़ती जा रही है। शनिवार को भी दर्जनों कल्पवासी अपनी-अपनी सुविधा अनुसार कल्पवास के लिए पंहुचे। बताते चलें कि, गंगातट पांचाल घाट पर एक माह के लिए अर्द्धकुंभ की तरह मेला रामनगरिया लगता है। जिसमें प्रदेश भर से सन्त महात्मा व कल्पवासी एक माह तक गंगा तट पर रुक कर ध्यान साधना करते हैं। हालात यह है कि एक साल बाद कल्पवासियों की चहल-कदमी से गंगातट पर रौनक लौटने लगी है। इस बार शौचालय और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है। शनिवार को आस्थाई शौचालय निर्माण का कार्य भी तेजी से शुरू कर दिया गया है। स्वच्छ पानी की व्यवस्था के लिए हैंड पम्पों की खेप आ गयी है। मार्गों पर पुआल आदि डालकर रास्ता बनाई जाएगी। दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। मेले में लगभग 704 दुकानों का आवंटन होना है। मेले का क्षेत्रफल बढ़ा लेकिन राउटी के करीब जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस को देखते हुए राउटी दूरी बनाकर लगाने के निर्देश दिये थे। मेला लगभग तीन किलोमीटर क्षेत्रफल में बसाया जायेगा। लेकिन झोपड़ियों की दूरी नही बढ़ सकी है। मेला प्रबन्धक संजीव दीक्षित ने बताया कि मेला परिसर में 6 हजार शौचालय जिला प्रशासन द्वारा बनवाये जायेगे। जिसको लगाने की भी तैयारी शुरू हो गयी है। उन्होंने बताया कि कल्पवासियों को शुद्ध जल मुहैया कराने के लिए 12000 हजार हैंड पम्प लगाये जायेंगे। कल्पवासियों के स्वास्थ्य को देखते हुए होम्योपैथिक, एलोपैथिक, आयुर्वेदिक व यूनानी अस्पताल खोले जाएंगे। जिनमें प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित समस्त नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहेगा। इन अस्पतालों में कल्पवासियों के इलाज की नि:शुल्क व्यवस्था होगी। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रपाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in