farrukhabad-corona-infected-mp39s-condition-worsens-wife39s-condition-improves
farrukhabad-corona-infected-mp39s-condition-worsens-wife39s-condition-improves

फर्रुखाबाद : कोरोना संक्रमित सांसद की हालत बिगड़ी, पत्नी की हालत में सुधार

फर्रुखाबाद,19 अप्रैल (हि.स.)। सांसद मुकेश राजपूत की हालत कोरोना संक्रमण के चलते बिगड़ गई है। उन्हें डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल से दिल्ली एम्स के लिए स्थानांतरित किया गया था। एम्स के डॉक्टरों ने सांसद मुकेश राजपूत के दोनों लंग्स में वायरस पहुंच जाने की जानकारी दी है। बताते चलें कि, फर्रुखाबाद संसदीय क्षेत्र के सांसद मुकेश राजपूत और उनकी पत्नी सौभाग्यवती आज से 4 दिन पूर्व कोरोना संक्रमित हो गई थी। सांसद की हालत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी हालत बिगड़ गई है सांसद राजपूत से प्रतिनिधि दिलीप भारद्वाज ने बताया कि सांसद का इलाज चल रहा है।उनकी पत्नी सौभाग्यवती की हालत में काफी सुधार हुआ है। डॉक्टरों ने सांसद मुकेश राजपूत के लंग्स में पूर्ण कार्य पहुंच जाने की जानकारी दी है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि सांसद मुकेश राजपूत स्वस्थ होकर अपने दैनिक कार्य लगेंगे। फिलहाल इस समय दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती है। उधर, दूसरी तरफ जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। कोरोना से संक्रमित होने वाली रोगियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब नेशनल बैंक शाखा कमालगंज के सभी कर्मचारी और अधिकारी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। जिनको उनके घर पर ही क्वॉरेंटाइन किया गया है। पंजाब नेशनल बैंक कमालगंज सभी सेवाएं फिलहाल के लिए रोक दी गई हैं ।यहां जमा होने वाले चालान तथा अन्य कार्य अब पंजाब नेशनल बैंक फतेहगढ़ की शाखा में किए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रपाल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in