farrukhabad---victory-day-celebrated-in-army-school-on-spectacular-victory-in-war-with-pakistan
farrukhabad---victory-day-celebrated-in-army-school-on-spectacular-victory-in-war-with-pakistan

फर्रुखाबाद - पाकिस्तान से युद्ध में शानदार विजय पर आर्मी स्कूल में मनाया गया विजय दिवस

भारतीय सेना ने युद्ध मे छुड़ाए थे पाक सेना के छक्के फर्रुखाबाद,19 फरवरी (हि.स.) भारत पाक युद्ध के 50 साल पूरे होने और भारत की युद्ध में शानदार विजय होने पर शुक्रवार को आर्मी स्कूल फतेहगढ़ में विजय दिवस मनाया गया। इस मौके पर रैली निकाली गई और मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। सिख लाइट रेजीमेंट के डिप्टी कमांडेंट कर्नल संदीप पांडे ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ की शुरुआत कराई । बताते चलें कि वर्ष 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच तकरीबन 8 दिन लड़ाई चली थी इस लड़ाई में भारत के रणबांकुरे सैनिकों ने पाक के 90000 सैन्य अधिकारी जवान कैद कर लिए थे । उन्होंने यह शान दार औऱ ऐतिहासिक जीत 19 फरवरी 1971 को ही दर्ज कराई थी।और उन्हें कैद करके फतेहगढ़ लाया गया था ।इस लड़ाई को 50 साल पूरे होने पर आर्मी स्कूल फतेहगढ़ में विजय दिवस मनाया गया ।विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके त्रिपाठी ने बताया कि भारत में चंद मिनटों में पाकिस्तान की छक्के छुड़ा कर उनके 90 हजार अधिकारियों और सैनिकों को कैद कर लिया था ।इस ऐतिहासिक जीत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस वजह से आर्मी स्कूल में आज विजय दिवस मनाया गया है। पाक के सैन्य अधिकारियों और सैनिकों को काफी दिन फतेहगढ़ में अस्थायी जेल बना कर सैन्य क्षेत्र में रखा गया था। पाक सैनिक ऑलइंडिया रेडियो के माध्यम से अपने जीवित होने की सूचना परिजनों को देते थे। यह भारत के लिए गौरव की बात है।आज से 50 साल पहले सारी दुनियां ने हमारे देश की सेना की ताकत का एहसास किया था।इस बजह हम आज विजय दिवस मना रहे हैं।इस मौके पर बच्चों ने रैली निकाली तथा अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रपाल/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in