farmers-should-benefit-from-the-drop-more-scrap-on-the-prime-minister39s-agricultural-irrigation-scheme
farmers-should-benefit-from-the-drop-more-scrap-on-the-prime-minister39s-agricultural-irrigation-scheme

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ‘‘पर ड्राॅप मोर क्राॅप’’का किसान उठाएं लाभ

- स्प्रिंकलर सेट लगवाकर बिल वाउचर आवेदन सहित राजकीय उद्यान कार्यालय में कराना होगा जमा झांसी, 25 फरवरी (हि.स.)। अधीक्षक राजकीय उद्यान ने जनपद के कृषक बन्धुओं को उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ‘‘पर ड्राॅप मोर क्राॅप’’ माइक्रोइरीगेशन योजना का बेहतर लाभ लेने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि यह योजना लघु, सीमान्त एवं सामान्य कृषकों द्वारा संबंधित बेवसाइड पर आॅनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग की योजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ‘‘पर ड्राॅप मोर क्राॅप’’ माइक्रोइरीगेशन योजना में किसानों ने आनलाइन पंजीकरण कराये हैं। वह अपनी इच्छानुसार पोर्टल पर पंजीकृत फर्म से स्प्रिंकलर सेट,पोर्टेबिल मिनी व ड्रिप स्थापित कराकर आवश्यक बिल, वाउचर व आवेदन पत्र के साथ अभिलेखों (तहसील से निर्गत) खतौनी, भू प्रमाण पत्र, 61ख, बैंक पासबुक की अद्यतन प्रविष्टि सहित, आधार कार्ड की छायाप्रति, सम्बन्धित 10 रुपये के स्टाम्प पर शपथ पत्र सहित कार्यालय में सात दिवस के अन्दर प्रस्तुत करें। ताकि सम्बन्धित फर्म के प्रतिनिधि एवं सेवा अभियंता द्वारा जियो टैगिंग एवं भुवन ऐप के माध्यम से कृषक के विवरण व प्रक्षेत्र विवरण को अपडेट किया जा सके एवं स्थानीय सत्यापन के बाद अनुदान की धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे कृषक के बैंक खाते में अंतरित की जा सके। उन्होंने अधिक जानकारी के लिये कार्यालय के मोबाइल नम्बर 9451115790, 9415179937, 9415502261 पर सम्पर्क करने की भी सलाह दी है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in