farmers-scorched-by-fire-two-buffaloes-and-ten-goats-including-hut-roasted-alive
farmers-scorched-by-fire-two-buffaloes-and-ten-goats-including-hut-roasted-alive

आग से किसान झुलसा, झोपड़ी समेत दो भैंसे व दस बकरी जिंदा भुनी

औरैया, 06 अप्रैल (हि.स.)। जनपद के बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम झबरा में अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी भीषण आग से किसान की गृहस्थी जलकर राख हो गई। आग की लपटों से दस बकरीं व चार मवेशी जिंदा भुन गए। जबकि किसान गंभीर रुप से झुलस गया। ग्राम झबरा थाना बेला निवासी कश्मीर सिंह पुत्र छेदी लाल यादव की घर के पास झोपड़ी रखी थी। कश्मीर व उसके भाई कप्तान सिंह इस झोपड़ी में अपनी खेती किसानी व गृहस्थी का सामान रखते थे और झोपड़ी में ही जानवर बांधते थे।मंगलवार को किसान कश्मीर परिजनों के साथ गेहूं काटने गए थे, तभी उनकी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई।आग से झोपड़ी में बंधी कप्तान सिंह की पांच बकरीं व पांच बकरी के बच्चे, दो भैसें, उनके भाई की भैंस व गाय गंभीर रूप से झुलस गईं। आग की भीषण ज्वाला में फंसी गाय को बचाने में कश्मीर सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गए। किसान कश्मीर सिंह यादव ने रुंधे गले से बताया कि आग से उनकी गृहस्थी का सामान, कृषि यंत्र, जानवर व नकद तेईस हजार रुपये जल गए। आग की सूचना पर ग्रामीणों व पुलिस ने आग बुझाने में मदद की। आग की सूचना पाकर पशु चिकित्सक व क्षेत्रीय लेखपाल भी मौके पर पंहुचे। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in