farmers-protest-against-officials-arriving-to-measure-overbridge-without-compensation
farmers-protest-against-officials-arriving-to-measure-overbridge-without-compensation

बिना मुआवजा दिये ओवरब्रिज की पैमाइश करने पहुंचे अधिकारियों का किसानों ने किया विरोध

औरैया, 06 अप्रैल (हि.स.)। जनपद के कंचौसी सूखमपुर रेलवे क्रासिंग संख्या छह पर जबरन खेत की पैमाइश करने पुलिस बल के साथ पहुंचे डीडीएफसी के अधिकारी लक्ष्मी शुक्ला लेखपाल पवन कुमार पहुंचे। इसकी जानकारी पर किसान राम प्रकाश, अमर सिंह, रमाकांत, संजू सहित अन्य किसानों ने बिना किसी सूचना व मुआवजा भुगतान के आड़ा तिरछा ओवरब्रिज बनाने का विरोध किया और पैमाइश रुकवा दी। इस दौरान चार गांव नौगवां, ढिकियापुर, घसा का पुरवा आदि के सैकड़ों किसान सीधा नहर की तरह ओवरब्रिज बनाने की मांग पहले से कर रहे है। इनमें अधिकतर किसान डीडीएफसी रेल ट्रेक से प्रभावित किसान है और उन्ही की मांग पर चार गांवों के हजारों लोगों की सुविधा के लिए सबकी सहमति से ब्रज बनाया जाना है। जिससे सबको आने जाने मे बराबर दूरी का फासला रहे। ओवरब्रिज मुख्य रोड पर उतारा जाए लेकिन प्रस्तावित पुल सुखमपुर गांव के लिए बनता दिखाई दे रहा है। जबकि सरकारी रास्ता छोड़ कर छोटे किसानों की उपजाऊ जमीन का अधिक भाग नौगवा गांव का है, इससे उनको दोनो तरफ से हानि हो रही है। लेकिन परियोजना अधिकारी चुपके से जमीन पैमाइश कर यू आकार के पुल बनाने का प्रयास कर रहे हैं जिसका किसान पहले से विरोध करते हुये अधिकारियों को पत्र देकर मौके पर बुलाने की मांग कर चुके है। लेखपाल व डीडीएफसी के अधिकारियों ने शीघ्र वरिष्ठ आधिकारियों को मौके पर बुलाने का भरोसा दिया है। किसानों का कहना है कि उनकी जमीन का पहले का भुगतान हो और ओवरब्रिज का नक्सा बदले बिना अपनी जमीन किसी कीमत पर नहीं देंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in