farmers-observed-black-day-in-mirzapur-police-placed-under-house-arrest
farmers-observed-black-day-in-mirzapur-police-placed-under-house-arrest

मीरजापुर में किसानों ने मनाया काला दिवस, पुलिस ने किया नजरबंद

- माकपा ने किसानों के आंदोलन को दिया समर्थन मीरजापुर, 26 मई (हि.स.)। नये कृषि कानून के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के छह माह पूरे होने पर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन एवं अन्य संगठनों से जुड़े किसानों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया। वहीं, पुलिस ने कई किसान नेताओं को उनके घरों पर नजरबंद कर दिया। किसानों का आंदोलन चुनार तहसील में सर्वाधिक रहा। भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्योराज सिंह के आह्वान पर संगठन के पदाधिकारियों ने बांह पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। कोरोना कर्फ्यू का पालन करते हुए किसान अपने घरों पर विरोध प्रदर्शन कर नये कृषि कानून को निरस्त करने के लिए राष्ट्रपति को ई-मेल किए। जिलाध्यक्ष अर्चना चौबे ने कहा कि नये कानून को रद्द करने की मांग को लेकर बीते छह माह से आंदोलन चल रहा है। अब तक सैकड़ों किसान शहीद हो गए। लेकिन केंद्र की सरकार सो रही है। इस सरकार को जगाने के लिए किसान अपना आंदोलन जारी रखेंगे। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के जिला सचिव अनुज प्रताप सिंह के नेतृत्व में जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं ने कृषि कानूनों की आलोचना की। नगर के पीली कोठी स्थित कैंप कार्यालय पर पार्टी नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं, चुनार तहसील के जमालपुर में काला दिवस मना रहे किसान नेता वीरेंद्र सिंह के घर पुलिस पहुंच गई और उन्हें घर पर ही नजरबंद कर लिया। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in