farmers-must-see-exhibition-at-virat-kisan-mela-will-benefit-agriculture-minister
farmers-must-see-exhibition-at-virat-kisan-mela-will-benefit-agriculture-minister

विराट किसान मेले में प्रदर्शनी को किसान अवश्य देखें, लाभ होगा : कृषि मंत्री

कृषि मंत्री ने नौ दिवसीय विराट किसान मेले का किया शुभारम्भ प्रयागराज, 30 जनवरी (हि.स.)। भारत तथा राज्य सरकार का मुख्य एजेण्डा किसानों की आय दोगुना करना है। इसके दृष्टिगत सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही है। जनपद प्रयागराज में 532 सोलर पम्प लगाये जा चुके हैं और 56368 किसानों का रु0 266.74 करोड़ का ऋण माफ किया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 7 किस्तों में 611319 किसानों को रु. 660.93 करोड़ रुपया दिया जा चुका है। तीन नये किसान कल्याण केन्द्र जनपद के लिये स्वीकृत किये गये हैं। विराट किसान मेले में लगायी गयी प्रदर्शनी को किसान अवश्य देंखे और जो विधि अच्छी लगे उसको अपनायें, इससे उनको लाभ होगा। यह बातें कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शनिवार को माघ मेला क्षेत्र के अखिल भारतीय सरदार पटेल सेवा संस्थान, अलोपीबाग में नौ दिवसीय विराट किसान मेले का शुभारम्भ करने के उपरांत कही। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में 32 एफपीओ का गठन किया गया है, जिसमें दो को बीज विधायन संयत्र स्थापित करने हेतु अनुदान की किश्तें दी जा रही है। प्रयागराज में 26 फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना करायी गयी है, इसके अतिरिक्त तीन ग्राम पंचायतों में भी तीन फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना का कार्य किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में तीन वर्षों में 92243 किसानों से 592207.001 मीट्रिक टन धान खरीद कर 1012.21 करोड़ रुपया तथा 41280 किसानों से 203941.46 मीट्रिक टन गेहूॅं खरीद कर 393.97 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। इस अवसर पर श्री शाही ने प्रगति ग्राम फ्रेश प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ग्राम कोटवा विकासखण्ड बहादुरपुर एवं श्रीराम कृषि प्रसार किसान विद्यालय समिति ग्राम करेहा विकासखण्ड करछना को फार्म मशीनरी बैंक की चाभी प्रदान की। जिस पर 12 लाख रुपये का अनुदान एक फार्म मशीनरी बैंक पर दिया गया है। जसरा के विजय कुमार व सूबेदार कुशवाहा को पैडी थ्रेशर का प्रमाणपत्र तथा होलागढ़ के हरिशचन्द्र व मीरा देवी को रोटावेटर का प्रमाणपत्र दिया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का प्रमाणपत्र तथा कृष्ण चन्द्र पाण्डेय कौड़िहार, राम कुमार पटेल, राम नाथ को सोलर पम्प का प्रमाणपत्र दिया गया। मेले में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, खाद्य प्रसंस्करण, कृषि यंत्रों एवं फार्म मशीनरी सहित लगभग 80 विभागों, संस्थाओं ने अपना स्टाल लगाया। जिसका अवलोकन कृषि मंत्री ने किया। मुख्य विकास अधिकारी अशीष कुमार ने किसानों को जागरूक करने के लिए सरकार की उपलब्धियों, कल्याणकारी योजनाओं एवं कृषकों को कम लागत में आय दोगुना करने के बारे में बताया। संयुक्त कृषि निदेशक डॉ. रमेश कुमार मौर्य ने विराट किसान मेला की रूप रेखा तथा मण्डल में कृषि विभाग की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उप निदेशक उमा शंकर, केके राय, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ.अश्वनी कुमार एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी इन्द्रजीत यादव आदि अधिकारी सहित भाजपा से अश्वनी कुमार दूबे, जिलाध्यक्ष गंगापार, गणेश केसरवानी महानगर अध्यक्ष एवं बजरंगी सिंह अध्यक्ष अखिल भारतीय सरदार पटेल सेवा संस्थान आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in