farmers-laborers-are-against-agricultural-law-will-have-to-suffer-in-elections-ex-mla
farmers-laborers-are-against-agricultural-law-will-have-to-suffer-in-elections-ex-mla

किसान-मजदूर विरोधी है कृषि कानून, चुनावों में भुगतना पड़ेगा खमियाजा : पूर्व विधायक

बागपत, 21 मार्च (हि.स.)। कृषि कानून को लेकर दोघट थाना क्षेत्र स्थित नंगला कनवाड़ा गांव के आर्य समाज मंदिर में रविवार को बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर रालोद के पूर्व विधायक गजेंद्र मुन्ना ने कहा कि तीनों कानून किसान व मजदूर विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि कानून को सरकार जबरन जनता पर थोपना चाहती है। जबकि कृषि कानून वापसी की मांग को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर तीन माह से अधिक समय से किसान धरना देकर बैठे हैं। दावा किया कि धरने पर करीब 300 किसानों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार किसान को कमजोर न समझे। किसान अपने हकों की लड़ाई लड़ना जानता है। कानून वापसी के बिना बॉर्डर से किसान वापसी नहीं करेगा। वहीं, सरकार को इसका खमियाजा भी आने वाले चुनावों में भुगतना भी पड़ेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र पाल, संचालन सुरेश राणा ने किया। इस मौके पर आनंद छिल्लर, कप्तान सिंह, राजू सिरसली, पूर्व प्रधान मांगेराम आर्य, बबली तोमर, देवेंद्र सिंह, पप्पन राणा, रामपाल आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गौरव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in