farmers-happy-after-bjp39s-double-engine-government-dr-ramapathi-ram-tripathi
farmers-happy-after-bjp39s-double-engine-government-dr-ramapathi-ram-tripathi

भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनने के बाद खुशहाल हुए किसान: डॉ. रामपति राम त्रिपाठी

देवरिया, 21 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर देवरिया सदर ब्लाक परिसर में आयोजित किसान कल्याण मिशन के तहत एक दिवसीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ सदर सांसद तथा सदर विधायक ने रविवार को किया। सदर सांसद डा. रमापतिराम त्रिपाठी ने कहा कि जब से केन्द्र और प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनी है, तबसे किसान खुशहाल हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने चार वर्षों में गन्ना किसानों को 1.25 लाख करोड़ का भुगतान किया है। 86 लाख किसानों के 36 हजार करोड़ रुपये से अधिक का ऋण माफ कर किसानों की सहायता सुनिश्चित करने का काम सरकार ने किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि देकर किसानों की खेती में सहायता करने का काम भी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत अब तक 2.42 करोड़ किसानों के खाते में 27,134 करोड़ रुपये भाजपा की सरकार द्वारा भेजा जा चुका है। इसलिये हम कह सकते हैं कि किसानों का हित केवल और केवल भाजपा की सरकार ही सोचती है,करती है। रमाला,पिपराइच तथा मुंडेरवा की चीनी मिलों समेत 20 चीनी मिलों का आधुनिकरण एवं विस्तारीकरण काम प्रदेश की योगी सरकार ने किया है। सदर विधायक डॉ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा की प्रदेश में सरकार बनने के साथ ही किसानों के भले का काम शुरू हो गया।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रदेश में 2 करोड़ 5 लाख किसानों की फसलों को बीमित करने का काम सरकार ने किया,इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 21 लाख 64 हजार किसानों को 1,910 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति सरकार द्वारा दी गयी।मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना शुरू कर किसानों को एक अच्छा लाभ देने का प्रयास योगी सरकार द्वारा किया गया। हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति /उपेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in