Farmers fair started in all development blocks to increase income, experts will tell the methods of scientific farming
Farmers fair started in all development blocks to increase income, experts will tell the methods of scientific farming

आय बढ़ाने के लिए सभी विकास खडों में शुरू हुआ किसान मेला, विशेषज्ञ बताएंगे वैज्ञानिक खेती के तरीके

-किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी में बोले भाजपा के पदाधिकारी वाराणसी,06 जनवरी (हि.स.)। किसान कल्याण मिशन योजना में जन जागरूकता अभियान बुधवार से जिले के आठों विकास खंड में शुरू हो गया। 21 जनवरी तक चलने वाले अभियान में ’कृषि एवं कृषि आधारित गतिविधियों के विकास के अलावा किसानों की आय दोगुना करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प की सिद्धि के दिशा में ठोस पहल होगी। विधानसभा क्षेत्र रोहनियां के काशी विद्यापीठ विकास खंड के शोध प्रक्षेत्र कलेक्ट्री फार्म चांदपुर में अभियान के अंतर्गत किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का भी शुभारंभ होगा। प्रदर्शनी का उद्घाटन कर भाजपा के स्थानीय जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार किसान भाइयों के लिए समर्पित और उनकी आय दोगुना करने के लिए संकल्पित हैं। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने किसान हित में उल्लेखनीय निर्णय लिए हैं। प्रदेश के गन्ना किसानों को 12000 करोड़ रुपये जो योगी सरकार से पूर्व का बकाया था । उसका भुगतान किया गया। गन्ना किसानों को योगी सरकार में 112 हजार करोड़ रुपये का भुगतान हुआ। योगी सरकार के 3 वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश में 18 चीनी मिलों का सुदृढ़ीकरण हुआ। सरकार के विभिन्न जन कल्याण कारी योजनाओं का उल्लेख कर जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता में अन्नदाता किसान केंद्र बिंदु रहा। किसान मेला गोष्ठी एवं प्रदर्शनी में कृषि विभाग द्वारा मिसिरपुर के किसान द्वारिका प्रसाद, कोरौता के हीरालाल, रमना के सुभाष को रोटावेटर, सरायडगरी के किसान शिव कुमार एवं कुरहुआ के उमाशंकर सिंह को मल्टीक्राफ्ट ,मूढ़ादेव के किसान श्यामधनी एवं रामधनी को सोलर पंप पर अनुदान राशि का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in