farmer-accepts-prime-minister-modi39s-proposal-remove-solution-from-talks-maneka-gandhi
farmer-accepts-prime-minister-modi39s-proposal-remove-solution-from-talks-maneka-gandhi

किसान प्रधामंत्री मोदी के प्रस्ताव को करें स्वीकार, बातचीत से निकालें हल: मेनका गांधी

-पांच सौ करोड़ से सुलतानपुर के विकास का पहिया घूमा: मेनका गांधी -अमहट में फ्लाईओवर को मिली केन्द्र से मंजूरी सुलतानपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। आंदोलनरत किसानों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्ताव को स्वीकार करना चाहिए और बातचीत कर समस्या का हल निकालना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बखूबी संभाला है। वह सब का भला चाहते हैं। यह बात पूर्व केन्द्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद मेनका संजय गांधी ने रविवार को यहां एक सभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र बड़ौरा ख्वाजापुर में 20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय पॉलिटेक्निक विद्यालय की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेज अगले वर्ष तक निर्मित हो जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसके लिए आभार व्यक्त किया है। सांसद ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों में 500 करोड़ से अधिक की लागत की परियोजनाओं से उन्होंने जिले में विकास का पहिया आगे बढ़ाया है। अमहट तिराहे पर 60 करोड़ की लागत से बनने वाले ओवरफ्लाई की मंजूरी केंद्र सरकार ने दे दी है। उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाने के लिए डेरी नगर के लिए भूमि सुरक्षित कर ली गई है, जिसमें नगर के पशुपालकों को अपना भैंस वगैरह कर दुग्ध उत्पादन करना होगा। सांसद ने इसके पूर्व छह जन चौपालों को भी सम्बोधित करते हुए क्षेत्र में दी जाने वाली सौगातों के बारे में जानकारी दी। -संवेदनशीलता का दिया परिचय सांसद ने वन्यजीवों के प्रति प्रेम दिखाते हुए कहा कि बच्चा चींटी का हो या हाथी का या किसी मानव का उनके लिए सब एक समान हैं। इससे पूर्व श्रीमती गांधी ने कल रात में एक श्वान के बच्चे को गहरे कुएं से बाहर निकलवाया था। हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in