failure-of-availability-of-vaccine-is-not-enough-outrage-mayawati
failure-of-availability-of-vaccine-is-not-enough-outrage-mayawati

वैक्सीन की जितनी जरूरत है, उतनी उपलब्धता ना होने से मचा हाहाकार : मायावती

लखनऊ, 23 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि वैक्सीन की देश में जितनी जरूरत है, उतनी उपलब्धता ना होने से हाहाकार मचा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस प्रकोप की नहीं बल्कि इससे जुड़े फंगस आदि के दूसरे लोग भी अति गंभीर व जानलेवा है। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों को पूरी गंभीरता के साथ ठोस उपायों पर काम करना अत्यंत जरूरी है। मायावती ने कहा कि कोरोना के मामले में देश में तैयारी अभी तक काफी कम और आधी अधूरी है। घातक कोरोना से जूझ रही जनता को उससे मुक्ति के लिए वैक्सीन की देश में जितनी सख्त जरूरत है, उससे कहीं कम उपलब्ध होने से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें आपसी सहयोग व समर्थन से इस संबंध में प्रभावी नीति बनाकर उस पर ईमानदारी से अमल करें। बसपा यह मांग करती है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in