factory-owner-arrested-for-black-marketing-of-remedesivir-injection-in-noida-105-injection-recovered
factory-owner-arrested-for-black-marketing-of-remedesivir-injection-in-noida-105-injection-recovered

नोएडा में रेमडेसिविर इंजेक्शन की काला बाजारी करते फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार, 105 इंजेक्शन बरामद

नोएडा, 21 अप्रैल(हि. स.)। क्राइम ब्रांच और सेक्टर 20 पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन कीकाला बाजारी करने के आरोप में एक गत्ता फैक्टरी मालिक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 105 इंजेक्शन बरामद किए गए हैं । डीसीपी रणविजय सिंह ने यहां बताया कि रचित घई नाम का यह आरोपी एक एक इंजेक्शन 20 हज़ार से 40 हज़ार में बेच रहा था । कई इंजेक्शन बेच चुका है। आरोपी ने पंजाब से अवैध तरीके से ये इंजेक्शन हासिल किए थे । आरोपी रचित घई की गत्ते की फैक्ट्री है और उम्र करीब 32 साल है। नोयडा में रहता है और कई दिनों से अवैध तरीके से रेमडेसिविर इंजेक्शन बेच रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी रचित नाम का युवक कर रहा है। उन्होंने 16 रस्सी पता रस्सी करके फोन पर पुलिस से संपर्क किया और इंजेक्शन की जरूरत बताते हुए उससे इंजेक्शन खरीदने की बात की, इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर उसको गिरफ्तार कर लिया। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in