facing-national-challenges-only-through-collective-efforts---best-tripathi
facing-national-challenges-only-through-collective-efforts---best-tripathi

राष्ट्रीय चुनौतियों का सामना सामूहिक प्रयासों से ही - सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी

प्रयागराज, 13 फरवरी (हि.स.)। लोगों की सामूहिक चेतना और प्रयासों से ही किसी भी तरह की चुनौती का सफलतापूर्वक सामना किया जा सकता है। यह बातें शनिवार को प्रयागराज माघ मेले में प्रादेशिक लोकसंपर्क ब्यूरो लखनऊ, प्रयागराज और गोरखपुर द्वारा कोविड-19 और टीकाकरण जनजागरुकता के लिए शुरु किए गये प्रचार अभियान का शुभारम्भ करते हुए एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने कही। उन्होंने कहा कि चुनौतियां केवल देश की सीमा पर ही नहीं आतीं, बल्कि देश के भीतर भी जनस्वास्थ्य को लेकर सामना करना पड़ता है। उन्होंने टीकाकरण पर कहा कि यह सभी के लिए गर्व का विषय है कि देश के वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओें ने समय से स्वदेशी टीकों का निर्माण किया और विश्व के गिने-चुने देशों के साथ-साथ हमारे देश में भी टीकाकरण की प्रक्रिया शुरु हो गयी। प्रादेशिक लोकसंपर्क ब्यूरो के संयुक्त निदेशक सुनील कुमार शुक्ल ने माघ मेले और प्रदेश के अन्य जिलों में संक्रमण रोकने और टीकाकरण को लेकर चलाये जा रहे प्रचार अभियान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर किसी के मन में किसी भी तरह की अफवाह फैलने से रोकने और भ्रामक सूचनाओं से लोगों को आगाह करने के लिए यह प्रचार अभियान माघ मेले में 27 फरवरी तक जारी रहेगा। इस दौरान भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ सेवानिवृत्त अधिकारी डॉ. नरसिंह राम ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कार प्रदान किया। प्रादेशिक लोकसंपर्क ब्यूरो लखनऊ के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जय सिंह ने संयुक्त निदेशक और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. नरसिंह राम को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। समारोह का संचालन तकनीकी सहायक राजेश बरनवाल ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in