extension-of-operation-period-of-many-special-trains-running-through-lucknow
extension-of-operation-period-of-many-special-trains-running-through-lucknow

लखनऊ होकर चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार

लखनऊ, 06 मई (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर चलने वाली 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर एक्सप्रेस, 09073 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस और 09175 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर एक्सप्रेस सहित कई ग्रीष्मकालीन स्पेेशल ट्रेनों के संचालन अवधि में विस्तार किया है। इससे यात्रियों को अब बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन अब 08,10, 11 एवं 13 मई तक और 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का संचालन 10, 12, 13 एवं 15 मई तक किया जाएगा। 09073 बांद्रा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 09, 12 एवं 13 मई तक, 09074 गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन का संचालन 11,14 एवं 15 मई तक किया जाएगा। 09087 ऊधना-छपरा सुपरफास्ट स्पेशल का संचालन 14 मई को और 09088 छपरा-ऊधना सुपरफास्ट स्पेशल का संचालन 16 मई को किया जाएगा। इसी तरह से 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 07 मई और 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का संचालन 10 मई को किया जाएगा। 09175 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 09 मई को और 09176 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का संचालन 11 मई को किया जाएगा। 09177 मुम्बई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 12 मई को और 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 मई को किया जाएगा। 09453 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 16 मई को और 09454 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का संचालन 19 मई को किया जाएगा। 09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 12 मई को और 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 मई को किया जाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने गुरुवार को बताया कि इन सभी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार होने से यात्रियों को अब बड़ी राहत मिलेगी। जिन स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है, उनकी कोच संरचना, मार्ग एवं संचालन समय पहले की भांति रहेगा। उन्होंने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कंफर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों केे लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। हिन्दुस्थान समाचार/ दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in