Expert doctors investigated the people who came to the eye and dental camp and resolved
Expert doctors investigated the people who came to the eye and dental camp and resolved

विशेषज्ञ डॉक्टरों ने नेत्र व दंत शिविर में आए लोगों की जांच कर किया समाधान

- संस्था ‘चैन ऑफ चेंज आर्गनाइजेशन’ ने आयोजित कराया निःशुल्क शिविर कानपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। ‘चैन ऑफ चेंज आर्गनाइजेशन’ ने रविवार को गरीबों को निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराने को अपना पहला नेत्र एवं दंत परीक्षण शिविर लगाया है। घसियारी मंडी स्थित लक्ष्मण पार्क में आयोजित शिविर में 50 से भी ज्यादा लोगों ने अपना नेत्र एवं दंत परीक्षण करवाकर स्वास्थ्य लाभ लिया। लगभग 10 मरीजों को आपरेशन के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। दंत परीक्षण ’कुशवाहा डेंटल क्लिनिक’ के डॉ. नितेश सिंह और उनकी सहभागी डॉ. स्मृति सिंह के द्वारा और नेत्र परीक्षण ’जवाहर रोहतगी’ के डॉक्टरों द्वारा किया गया। शिविर में आने वाले मरीजों को उपचार के साथ ही उचित सलाह देकर भी उनकी दिक्कतों को डाक्टरों की टीम ने दूर किया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक कमल कुमार यादव और पदाधिकारियों व सदस्यों ने बताया कि हम लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने व पशुओं की सेवा काफी समय से कर रही हैं। सेवाभाव की दिशा में ही हमने गरीबों को निःशुल्क उपचार कराने का भी बीड़ा उठाया है। संस्था केवल सेवा को ही अपना कर्म व उद्देश्य मानती है इसको देखते हुए ही हम उनकी सेवा करते हैं जिन्हें लोग अक्सर अनदेखा कर देते हैं। स्वास्थ्य की तरफ लोगों को जागरूक करने की दिशा में यह हमारा पहला शिविर एक सफल कदम है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथिति एस.एस. यादव, आर.के. यादव, मोहित वर्मा और दीप त्रिवेदी को मालार्पण करके शुरू किया गया। इसके अलावा कानपुर की सभी सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को उनके बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर चैन ऑफ चेंज आर्गनाइजेशन के सभी सदस्यों द्वारा निःशुल्क शिविर को लेकर आए हुए लोगों ने प्रशंसा की। यहां पर मुख्य रुप से डॉ. अरशान, रिंकू चौहान, हर्ष श्रीवास्तव, आलोक भदौरिया, अनिल यादव, आदि उपस्थित रहें। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in