exhibition-of-flowers-and-shakabhaji-became-the-center-of-attraction-in-the-government-garden-company-bagh
exhibition-of-flowers-and-shakabhaji-became-the-center-of-attraction-in-the-government-garden-company-bagh

राजकीय उद्यान कम्पनीबाग में फूलों और शाकभाजी की प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केन्द्र

-महापौर ने दो दिवसीय प्रदर्शनी का किया उद्घाटन -खिलखिलाते पीले, लाल, गुलाबी फूलों की महक के बीच लोग ले रहे सेल्फी वाराणसी, 20 फरवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय के समीप राजकीय उद्यान कम्पनीबाग में शनिवार को आकर्षक फूलों और शाकभाजी की प्रदर्शनी लोगों में आकर्षण का केन्द्र बनी रही। वैश्विक महामारी कोरोना काल के लम्बे अन्तराल के बाद प्रदर्शनी में आये मेहमान और दर्शक भी खिलखिलाते पीले, लाल, गुलाबी फूलों को देख और इसके सुगंध से सुकून महसूस कर रहे थे। बासंतिक उत्सव सरीखे माहौल में मौसमी फूल, गुलाब के फूल, सर्वाेत्तम गुलाब, कलात्मक फूलों की सज्जा, डहेलिया,अभिनव प्रयोग के रूप में फूलों से बने राष्ट्रीय पक्षी मोर, बनारसी लंगड़ा आम, पान और हाकी स्टिक की अनुकृति,जैविक शाकभाजी लोगों को अपनी ओर खींच रही थी। लोग फूलों के सुगंध के बीच जैविक सब्जियों के साथ भी जमकर सेल्फी भी लेते रहे। प्रदर्शनी में प्रतिभागी अपने उत्पादों की जानकारी देने के साथ इसकी ब्रांडिंंग भी लोगों के बीच करते रहे। इसके पहले राजकीय उद्यान में आयोजित 09वें दो दिवसीय मण्डलीय फल पुष्प एवं शाकभाजी प्रदर्शनी का उद्घाटन पूर्वांह में महापौर डॉ. मृदुला जायसवाल ने किया। उद्घाटन के बाद महापौर ने पुष्प और शाकभाजी के प्रदर्शनी और विभागीय तथा निजी क्षेत्र के विभिन्न स्टालों का अवलोकन भी किया। पुष्प प्रदर्शनी में सजावटी गुलदस्तों, फूलों के गमलों से लेकर फूलों के मंडप को देख महापौर इसके बारे में जानकारी लेती रही। प्रदर्शनी में आने पर उप निदेशक उद्यान, मुन्ना यादव ने महापौर का गर्मजोशी से स्वागत किया। 16 वर्गों में प्रदर्शनी का आयोजन, फूड प्लाजा भी उप निदेशक उद्यान, मुन्ना यादव ने बताया कि दो दिवसीय प्रदर्शनी 16 वर्गो में लगायी गयी है, जिसमें फल, शाकभाजी, फल एवं शाकभाजी के संरक्षित पदार्थ, मौसमी फूल, गुलाब के फूल, सर्वाेत्तम गुलाब, कलात्मक फूलों की सज्जा, डहेलिया, सदाबहार पत्ती वाले, मौसमी फूलों वाले गमलों का समूह, क्रैक्टस, बोनसाई, शादी मण्डप, रंगोली, वर्टिकल गार्डेन विशेष रूप से उल्लेखनीय है। उन्होंने बताया कि शाकभाजी वर्ग में 672, द्वितीय स्थान पर गमले में जाड़े के मौसमी फूल में 471 प्रदर्श एवं कटे मौसमी फूल में 260, गुलाब के फूल में 127, सदाबहार पौधों में 211 एवं शेष अन्य वर्गो में प्रदर्शनी लगी है। प्रर्दशनी में खेलों इण्डिया के तहत हाकी एवं बाल, सेल्फी प्वाइण्ट, हाथी, हिरण एवँ राष्ट्रीय पक्षी मोर की अनुकृति बनाई गई है। लोगों के लिए फूड प्लाजा भी स्थापित कराया गया है। प्रदर्शनी में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, डीजल रेल इंजन कारखाना, डी.आर.एम. पूर्वाेत्तर रेलवे, बी.एच.ई.एल., केन्द्रीय कारागार, छावनी परिषद, वाराणसी के साथ-साथ पंजीकृत पौधशाला स्वामी एवं वाराणसी मण्डल के प्रगतिशील कृषक,उद्यान के मालिक शिरकत कर रहे है। उप निदेशक उद्यान ने बताया कि विभागीय अधिकारी भी प्रदर्शनी में गमलों, फल शाकभाजी, कट फ्लावर, मौसमी पुष्प आदि श्रेणी में प्रतिभाग कर रहे है। प्रदर्शनी में मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन का स्टॉल प्रदर्शनी में मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, ड्रिप स्प्रिंकलर सिंचाई का स्टालों पर जीवन्त प्रदर्शन किया जा रहा है। मत्स्य, कृषि में मशीनीकरण अन्तर्गत छोटे टैक्टर, पावर टिलर, सिकेटियर आदि से सम्बन्धित राजकीय एवं निजी स्टालों के माध्यम से कृषकों एवं आम जनमानस को जानकारी दी जा रही है। प्रदर्शनी रविवार को भी आम लोगों के लिए खुली रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in