आबकारी विभाग की अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कारवाई जारी

आबकारी विभाग की अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कारवाई जारी

लखनऊ। संजय आर0 भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव, आबकारी के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार दबिश की कार्यवाही की जा रही है।

आबकारी विभाग द्वारा माह सितम्बर में अब तक प्रदेश में 3964 मुकदमे पकड़े़ गये, जिसमें 89,024 ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये गये तथा 3,91,341 कि.ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 1,488 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 31 वाहन जब्त किये गये।

संजय आर0 भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव, आबकारी द्वारा अवगत कराया गया कि दैनिक प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान बीते दिन प्रदेश में 190 मुकदमे दर्ज किये गये, जिसमें 4,249 ली. अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा लगभग 14,313 कि.ग्रा. लहन एवं कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। शराब के कारोबार में संलिप्त 62 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गयी तथा 01 वाहन बरामद किया गया।

सेंथिल पांडियन सी., आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा बताया गया कि प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। बीते दिन जनपद लखनऊ में 50 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 200 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया तथा 04 अभियोग पंजीकृत किये गये। फतेहपुर जनपद में अवैध अड्डों पर दबिश कार्यवाही की गई तथा 15 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 80 किलोग्राम लहन नष्ट करते हुए 02 मुकदमे दर्ज किये गये।

जनपद गोण्डा में 10 लीटर कच्ची शराब बरामद कर लगभग 100 किलो ग्राम लहन नष्ट करते हुए 01 अभियोग पंजीकृत किया गया। हरदोई में लगभग आधा दर्जन ठिकानों पर दबिश कार्यवाही की गयी, जिसमें 25 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 250 किलोग्राम लहन नष्ट करते हुए 2 अभियोग दर्ज किये गये। गोरखपुर में 60 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 02 अभियोग पंजीकृत किया गया तथा जनपद बांदा में 25 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 100 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। बस्ती में 18 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई तथा 300 किलोग्राम लहन, 03 चढ़ी भठ्ठियों को मौके पर नष्ट करते हुए 01 अभियोग दर्ज किया गया।

जनपद देवरिया में दबिश के दौरान लगभग 22 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 01 अभियोग पंजीकृत किया गयाद्य औरैया में दबिश के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से देशी शराब के अपमिश्रित 23 पौवे के साथ 400 ग्राम यूरिया बरामद करते हुए अभियुक्त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम व आईपीसी की सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कराया गया।

इसी क्रम में आबकारी आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान जनपद शामली के ग्राम कंडेला मे दो व्यक्तियों के पास से 10 लीटर कच्ची शराब तथा हरियाणा राज्य निर्मित 48 पौवे, अवैध शराब के साथ एक मोटरसाइकिल बरामद करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।

प्रयागराज में दबिश के दौरान 45 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया तथा 250 किलोग्राम लहन एवं 4 भट्टियों को नष्ट करते हुए दो अभियोग पंजीकृत किये गये। जनपद सिद्धार्थनगर में कई संदिग्ध अड्डों पर दबिश देकर 35 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया तथा 600 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया एवं 02 अभियोग पंजीकृत किये गये। इसी प्रकार जनपद मिर्जापुर में 15 ली0 अवैध शराब बरामद कर 02 चढ़ी भट्ठी तथा 500 किलोग्राम लहन नष्ट करते हुए एक अभियोग दर्ज किया गया। खीरी जनपद में शराब के अवैध अड्डों पर छापेमारी कर 342 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया तथा 2200 किग्रा लहन नष्ट करते हुए 10 अभियोग पंजीकृत किये गये।

कासगंज में 18 लीटर कच्ची शराब बरामद कर लगभग 30 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया तथा 01 अभियोग पंजीकृत किया गया। कन्नौज एवं फर्रूखाबाद में 10-10 लीटर तथा देवरिया में 15 लीटर कच्ची शराब बरामद कर कुल 250 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट करते हुए एक-एक अभियोग दर्ज किये गये। शाहजहॉंपुर जनपद में 60 लीटर शराब बरामद करते हुए 500 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। कुशीनगर में दबिश के दौरान 20 लीटर अवैध शराब तथा 20 शीशी देशी शराब बरामद करते हुए 02 अभियोग पंजीकृत किये गये। इसी प्रकार महाराजगंज में 50 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 2000 किग्रा लहन नष्ट किया गया तथा 03 अभियोग दर्ज किये गये।

जनपद प्रतापगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर दबिश कार्यवाही करते हुए 90 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 350 किलोग्राम लहन एवं शराब बनाने के उपकरण नष्ट किया गया तथा 4 अभियोग पंजीकृत किये गये। रायबरेली में 35 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 150 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया और 03 लोगों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। गाजीपुर में 18 लीटर, महोबा में 15 लीटर, बहराइच में 15 लीटर तथा बिजनौर में 45 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किये गये। जनपद गौतमबुद्धनगर में एक व्यक्ति के पास से 29 पौवे मिस इंडिया ब्राण्ड की अवैध शराब बरामद कर अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।

आबकारी आयुक्त द्वारा बताया गया कि दैनिक प्रवर्तन कार्यवाही में प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के अड्डों के साथ-साथ अन्य प्रदेश की सीमा से लगे जनपदों में वाहनों की चेकिंग लगातार कराई जा रही है। इसके अतिरिक्त लाइसेंसी दुकानों के स्टाक को भी गहनता से चेक किया जा रहा है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in