evi-pg-professional-and-semester-exams-will-not-be-held-from-april-30
evi-pg-professional-and-semester-exams-will-not-be-held-from-april-30

इविवि : तीस अप्रैल से नहीं होंगी पीजी, प्रोफेशनल एवं सेमेस्टर की परीक्षाएं

प्रयागराज, 29 अप्रैल (हि.स)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध कॉलेजों की पीजी, प्रोफेशनल एवं सेमेस्टर परीक्षाएं 30 अप्रैल से नहीं होंगी। कोरोना की वजह से यह परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। विश्वविद्यालय खुलने के बाद परीक्षा की नई तिथि जारी की जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. रमेन्द्र कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि नौ अप्रैल को कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के निर्देश पर कोरोना की वजह से विश्वविद्यालय समेत संघटक कॉलेज बन्द कर दिए गए थे। बढ़ते संक्रमण से ऑनलाइन मोड में प्रस्तावित बाकी परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गईं। अब विश्वविद्यालय खुलने के बाद नई तिथि के बारे में जानकारी दी जाएगी। इविवि के सहायक जनसंपर्क अधिकारी डॉ. चितरंजन कुमार ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामले और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कई शिक्षकों के कोरोनाग्रस्त होने के कारण 30 अप्रैल से विश्वविद्यालय की परीक्षाएं नहीं होंगी। छात्रों से आग्रह है कि वे अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें और अगली सूचना का इंतजार करें। परीक्षा सम्बंधी कोई भी निर्णय कोरोना महामारी को देखते हुए ही लिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in