every-citizen-of-the-state-should-get-the-benefit-of-the-corona-vaccine-festival-yogi-adityanath
every-citizen-of-the-state-should-get-the-benefit-of-the-corona-vaccine-festival-yogi-adityanath

प्रदेश के हर नागरिक को मिले कोरोना टीका उत्सव का लाभ : योगी आदित्यनाथ

— उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में शुरु हुआ कोरोना टीका उत्सव, चलेगा चार दिन लखनऊ, 11 अप्रैल (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर बहुत तेजी से लोगों को चपेट में ले रही है। यह अलग बात है कि आईआईटी ने दावा किया है कि कोरोना की यह लहर जितनी तेजी से बढ़ रही है उतनी ही तेजी से घटेगी। लेकिन कोरोना के बढ़ते ग्राफ को लेकर शासन चिंतित जरुर हो गया है और रविवार से चार दिनी कोरोना उत्सव का शुभारंभ हो गया। पहले दिन शक्ति भवन कोरोना टीका उत्सव केन्द्र का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद जायजा लिया और कहा कि कोरोना टीका उत्सव का लाभ प्रेदश के हर नागरिक को मिलना चाहिये। कोरोना के बढ़ते ग्राफ को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिंता जाहिर की थी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने चार दिनी कोरोना टीका उत्सव मनाये जाने के साथ ही लोगों से अपील की थी कि इस उत्सव में बढ़—चढ़कर भाग लेकर इस महामारी से पार पाना है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में शनिवार को कोरोना टीका उत्सव का शुभारंभ कर दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के शक्ति भवन केंद्र में टीका उत्सव का काफी देर तक निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि चार दिन तक चलने वाले इस टीका उत्सव का लाभ प्रदेश के हर नागरिक को मिले। चार दिनी टीका उत्सव में प्रदेश भर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का नि:शुल्क कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है। महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती तथा संविधान के निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव आम्बेडकर की जयंती के दौरान अधिक से अधिक लोग टीकाकरण कराएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। प्रदेश में विभिन्न आयु वर्ग के अब तक 85 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इस चार दिनी अभियान में भी बड़ी संख्या में लोगों का टीकाकरण होगा। टीका उत्सव के अवसर पर आज प्रदेश में छह हजार केंद्र पर कोविड टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है। धार्मिक स्थलों पर पांच से अधिक लोग न जाएं एक साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्म स्थलों में पांच से अधिक लोगों को एक साथ प्रवेश की अनुमति न दी जाए। बाजारों में शारीरिक दूरी का पालन कराया जाए। मास्क का प्रयोग न करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। यह कार्यवाही सद्भावपूर्ण एवं प्रेरक होनी चाहिए। कंटेनमेन्ट जोन में आवागमन को प्रतिबन्धित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा लखनऊ में व्यापक काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए हुए कम से कम 30 से 35 लोगों को ट्रेस कर कोविड टेस्ट करें। साथ हो इन्टीग्रेटेड कमांंड एंंड कंट्राेल सेन्टर को एम्बुलेन्स सेवाओं से जोड़ा जाए। प्रत्येक गांव तथा हर नगर निकाय के वाॅर्ड में निगरानी समितियों को सक्रिय करें। स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फाॅगिंग की कार्यवाही व्यापक पैमाने पर कराएं। हिन्दुस्थान समाचार/अजयमोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in