डॉ.आम्बेडकर के रास्ते पर चलकर ही समाप्त हो पाएगा जातीय विद्वेष : श्याम बिहारी

ethnic-rancor-will-end-only-by-following-the-path-of-dr-ambedkar-shyam-bihari
ethnic-rancor-will-end-only-by-following-the-path-of-dr-ambedkar-shyam-bihari

गाजियाबाद, 05 अप्रैल(हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के प्रान्त सहसंयोजक श्याम बिहारी ने सोमवार को कहा कि डॉ.भीमराव आम्बेडकर के बताए रास्तों पर चलकर ही देश में समाज से जातीय भेदभाव और विद्वेष को जड़ से समाप्त किया जा सकता है। श्री बिहारी नेहरू नगर स्थित सरस्वती शिशुमंदिर के सभागार में सामाजिक समरसता मंच के तत्वावधान में डॉ. भीमराव आंबेडकर से सम्बंधित विषयों पर विभाग के लेखकों द्वारा लिखित लेखों का विमोचन एवं लेखकों के सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि सभी अधिकाधिक साहित्य का अध्यन करें और अधिकाधिक लेख लिखें, ताकि आने वाली पीढ़ी द्वारा डॉ.साहब के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेकर समरस समाज की स्थापना हो सके। कार्यक्रम में मातृशक्ति प्रमुख बहन किरण डागर ने महिलाओं की समरसता में भूमिका को विस्तार से बताया और अपनी पीढ़ी को समरसता का संस्कार देने की बात कही। कार्यक्रम में डॉ भीमराव आंबेडकर के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित करके किया। इस अवसर पर 15 लेखकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गाज़ियाबाद तहसील के पटवारी बिजेंद्र ने की। कार्यक्रम का संचालन विभाग संयोजक वीर बहादुर सिंह ने किया। कार्यक्रम में लोगों ने जय भीम के साथ वंदे मातरम् और भारत माता की जय घोष किये। कार्यक्रम में विशोक कुमार, डॉ प्रयांक, सतीश कुमार,अरुण कुमार सुरेश कुमार, मयंक गुप्ता, पवन त्यागी, रविभूषण, रागिनी, रजनीश, विजयशंकर, रूपचंद सहित बड़ी संख्या में माता बहनें, नवयुवक और अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन समरसता मंत्र और कल्याण मंत्र के साथ हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in