etawah-yogi-orders-inquiry-in-police-harassment-case
etawah-yogi-orders-inquiry-in-police-harassment-case

इटावा : पुलिस उत्पीड़न मामला में योगी ने दिए जांच के आदेश

इटावा, 18 फरवरी (हि.स.)। इटावा में सरकारी अध्यापक की पत्नी के साथ पुलिस द्वारा थर्ड डिग्री इस्तेमाल किये जाने के मामले में सांसद रामशंकर कठेरिया के दखल के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया है। मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है। कमेटी में एडीएम जयप्रकाश, एसडीएम सिद्दार्थ, एसपी सिटी प्रशांत कुमार और सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह को शामिल किया गया है। सांसद ने सख्त लहजे में एसएसपी को सुधरने की दी चेतावनी सांसद रामशंकर कठेरिया ने एसएसपी आकाश तोमर पर नाराजगी जताते हुए कहा कि एसएसपी घर में बैठकर जिला चलाना चाहते हैं। वह पुलिस के द्वारा बताई हुई बात को सही मानते हैं और जनता और जनप्रतिनिधियों की बात को नहीं मानते। सीएम के संज्ञान लेने के बाद इटावा प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। पीड़ित सरकारी अध्यापक अरुण कुमार ने जांच कर रहे अधिकारियों पर समझौता का दवाब बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रेट की तरफ से समझौता करने का दबाब बनाया जा रहा है। पुलिस की तरफ से उन्हें फर्जी मुकदमें में फंसाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिलता है तो वह सपरिवार आत्महत्या करने को मजबूर हो जायेंगे। उल्लेखनीय है कि बीते 15 फरवरी को एक ही घर में किराए पर रह रही सरकारी अध्यापक और महिला सिपाही के बीच देर रात दरवाजा देरी से खोलने को लेकर विवाद हुआ था। आरोप है कि थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस सरकारी अध्यापक को उसकी पत्नी के साथ थाना में लेकर आई थी और रात भर अध्यापक की पत्नी के साथ मारपीट की गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in