etawah-seven-negligent-policemen-suspended-in-case-of-gangster-sp-leader-leaving-convoy
etawah-seven-negligent-policemen-suspended-in-case-of-gangster-sp-leader-leaving-convoy

इटावा: गैंगेस्टर सपा नेता के काफिला निकलने के मामले लापरवाह सात पुलिसकर्मी निलम्बित

इटावा, 07 जून (हि.स.)। जनपद में जेल से छूटने के बाद सपा नेता धर्मेंद्र यादव और सैकड़ो समर्थकों के द्वारा गाड़ियों में जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन करने के मामले में दोषी पाए जाने पर एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर सीओ सदर के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया है। पुलिस के द्वारा अभी तक सपा नेता के काफिले में शामिल होने वाले 34 लोग समेत दो दर्जन लग्जरी गाड़ियों पर कार्यवाही की जा चुकी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि बीते पांच जून को गैंगेस्टर के मामले में जेल से छूटने के बाद सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने अपने सैकड़ों समर्थकों और गाड़ियों के साथ जुलूस निकालकर अपनी रिहाई के जश्न मनाया था। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो सामने आने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए उनके आदेश पर धर्मेंद्र यादव समेत दो सौ लोगों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में महामारी अधिनियम और सेवन सीएलए एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया था। अभियोग दर्ज कर वीडियो में दिख रहे लोगों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की आठ टीमें लगाई गई थी। पुलिस टीमों ने औरैया, आगरा, जालौन, कानपुर और फिरोजाबाद में दबिश देकर 34 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और दो दर्जन लग्जरी गाड़ियों को भी जब्त कर लिया है। इस जुलूस मार्ग के निकलने के मामले में पुलिस कर्मियों की सक्रियता पर भी सवाल उठ रहे थे। इसको लेकर एसएसपी जांच कराई। जांच के बाद काफिला निकलने के दौरान पुलिस कर्मियों के द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतने की बात सामने आई है। जिसके आधार पर प्रभारी निरीक्षक सिविल ओमप्रकाश पांडेय, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू पुनीत कुमार, जेल चौकी इंचार्ज भानु प्रताप, महेवा चौकी इंचार्ज विष्णुकांत, हेड कॉन्स्टेबल ट्रैफिक पुलिस योगेश कुमार, कॉन्स्टेबल अजय कुमार, कॉन्स्टेबल बृजपाल सिंह ट्रैफिक पुलिस को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप सिंह के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर सदर से हटाकर जसवंतनगर की जिम्मेदारी दी गयी है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी धर्मेंद्र यादव और अन्य साथियों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in