etawah-deputy-cmo-trapped-by-objectionable-post-against-hindu-deities-and-volunteers
etawah-deputy-cmo-trapped-by-objectionable-post-against-hindu-deities-and-volunteers

इटावा: हिन्दू देवी-देवताओं और स्वयंसेवकों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट कर फंसे डिप्टी सीएमओ

इटावा, 23 जून (हि.स.)। उप्र के इटावा जनपद में स्वास्थ्य विभाग में तैनात डिप्टी सीएमओ श्रीनिवास यादव को सोशल मीडिया पर हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं और आरएसएस के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करना भारी पड़ गया। पोस्ट वायरल होते ही भाजपा समेत अन्य संगठन के पदाधिकारियों ने कचहरी परिसर में एसएसपी कार्यालय में पहुंचकर डिप्टी सीएमओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। भाजपा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में तैनात डिप्टी सीएमओ श्रीनिवास यादव दूषित मानसिकता से ग्रसित है उन्होंने हिन्दू धर्म के देवी देवताओं और आरएसएस के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट कर लोगो की भावनाओ को आहत किया है। जिसके सम्बन्ध में आज उन्होंने एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह से मुलाकात उन्हें तहरीर देकर डिप्टी सीएमओ के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने बताया कि ऐसी दूषित मानसिकता के लोगो को सरकारी सेवाओ में रहने का कोई अधिकार नहीं है इसके लिए वह स्वयं सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर डिप्टी सीएमओ के खिलाफ शासन स्तर पर कार्यवाही की मांग करेंगे। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्यविभाग में तैनात डिप्टी सीएमओ श्रीनिवास यादव के द्वारा सोशल मीडिया पर हिन्दू धर्म के देवी देवताओं और आरएसएस के स्वयंसेवको के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने के सम्बंध में आज भाजपा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे ने तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्यवाही करने में जुट गई है। इटावा हेल्पडेस्क के संचालक समाजसेवी मयंक सिंह भदौरिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में तैनात डिप्टी सीएमओ श्री निवास यादव के द्वारा सोशल मीडिया पर हिन्दू धर्म के देवी देवताओं और आरएसएस के स्वयंसेवकों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की है। जिसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने अपने पदाधिकारियों के साथ मिलकर डिप्टी सीएमओ श्रीनिवास यादव के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने बताया कि डिप्टी सीएमओ ने फोन पर अपनी गलती को स्वीकार किया है लेकिन अब बचाव के लिए अपने फोन के गुम होने की बात कह रहे है। आरोपी डॉ. श्रीनिवास यादव ने बताया कि उनका कार्यालय में काम करते समय किसी ने मोबाइल फोन गायब कर दिया था जिससे किसी ने आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी है। मामले की जानकारी होने के बाद उन्होंने थाना सिविल लाइन में अपने मोबाइल फोन के गुम होने की शिकायत दर्ज करवाई है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in