enthusiasts-enthusiastic-about-39fund-surrender-campaign39-handed-over-surrender-amount
enthusiasts-enthusiastic-about-39fund-surrender-campaign39-handed-over-surrender-amount

'निधि समर्पण अभियान' को लेकर सर्राफा कारोबारियों में उत्साह, सौंपी समर्पण राशि

वाराणसी, 25 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में जन्मस्थान पर श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद के 'निधि समर्पण अभियान' को लेकर नगर के सर्राफा व्यवसायियों में भी खासा उत्साह है। सुड़िया स्थित श्री काशी सर्राफा अतिथि भवन न्यास में स्थित प्रभु श्रीनाथ जी मंदिर में सोमवार को विहिप के कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों से सहयोग मांगा। अभियान में शामिल परिषद के क्षेत्र प्रमुख, सेवा विभाग, उत्तर प्रदेश उत्तराखंड राधेश्याम द्विवेदी, नागेश्वर देव पांडेय ,मंत्री काशी प्रांत धर्म प्रसार सत्य व्यापारी प्रदुम्न अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, शैलेंद्र कुमार, मानिकराव पाटिल, राकेश वर्मा, संतोष अग्रवाल, रवि सर्राफ, कमल कुमार सिंह, पंकज सर्राफ, शरद अग्रवाल, जतिन रस्तोगी, मन्नू सोनी आदि ने अपना निधि समर्पण किया। इस दौरान व्यापारी रवि सर्राफ ने अभियान टोली के साथ प्रत्येक व्यवसायियों से संपर्क कर समर्पण कराने की योजना भी बनाई। इसी तरह अधिवक्ताओं के बीच चले अभियान में कुल 2 लाख 18 हजार 911 रूपये की राशि प्राप्त हुई। ये राशि अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानन्द सरस्वती के अगुवाई में समर्पित की गई। निधि समर्पण करने वाले अधिवक्ताओं में डा.जितेंद्र तिवारी, राधेश्याम चौबे, राजेन्द्र प्रताप पाण्डेय,शिवानन्द पाण्डेय, अनुराग चौरसिया, विजय शंकर लाल श्रीवास्तव,अविजित त्रिपाठी,अनीता चौबे,धीरेन्द्र नाथ शर्मा,रत्नेश्वर पाण्डेय,विन्ध्याचल चौबे, सुरेश कुमार श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन,मुरलीधर सिंह, श्याम बिहारी सिंह, मदन मोहन आदि अधिवक्ता शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in