enrollment-of-village-and-area-panchayats-in-development-blocks-district-panchayat-in-collectorate
enrollment-of-village-and-area-panchayats-in-development-blocks-district-panchayat-in-collectorate

विकास खंडों में होगा ग्राम व क्षेत्र पंचायतों का नामांकन, जिला पंचायत का कलक्ट्रेट में

मेरठ, 27 मार्च (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी होते ही जिला स्तर पर तैयारियां तेज हो गई है। शनिवार को चौधरी चरण सिंह विवि में निर्वाचन व सहायक निर्वाचन अधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ। ग्राम व क्षेत्र पंचायत चुनावों के नामांकन विकास खंडों में और जिला पंचायत के नामांकन कलक्ट्रेट में होंगे। चौधरी चरण सिंह विवि के नेताजी सुभाषचंद्र बोस प्रेक्षागृह में आयोजित प्रशिक्षण में जिलाधिकारी के. बालाजी ने कहा कि सभी आरओ व एआरओ चुनाव आयोग द्वारा जारी की गयी निर्देश पुस्तिका (हैण्डबुक) का अच्छी प्रकार से अध्ययन करें। सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य का नामांकन संबंधित विकास खंड कार्यालय में होगा तथा जिला पंचायत सदस्यों का नामांकन कलक्ट्रेट परिसर में होगा। सभी विकास खंडो के लिए एक-एक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। विकास खंडवार सदस्य व प्रधान ग्राम पंचायत व सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाए गए हैं। इसमें विकासखंड जानी खुर्द, रजपुरा, माछरा, मवाना, हस्तिनापुर में कुल 16-16, विकासखंड रोहटा में कुल 13, विकासखंड मेरठ में कुल 10, विकासखंड दौराला, सरधना में कुल 14-14, विकासखंड सरूरपुर, खरखौदा में कुल 12-12, विकासखंड परीक्षितगढ में 17 एआरओ बनाए गए हैं। इस प्रकार कुल 12 निर्वाचन अधिकारी व 172 सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन हेतु नामांकन स्थल पर उम्मीदवार, उसका निर्वाचन अभिकर्ता, प्रस्तावक एवं सहायतार्थ एक अन्य व्यक्ति को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। नामांकन की जांच व चुनाव चिन्ह आवंटन के दिन उम्मीदवार के साथ एक अन्य व्यक्ति को ही आने की अनुमति दी जायेगी। प्रत्येक उम्मीदवार नामांकन के चार सेट जमा कर सकता है। मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने बताया कि नामांकन सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी प्रशासन मदन सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जनपद मेरठ में मतदान 26 अप्रैल को तृतीय चरण में होगा। जिसके लिए नामांकन 13 से 15 अप्रैल तक होगा। नामांकन पत्रों की जांच 16 से 17 अप्रैल को होगी। नाम वापसी 18 अप्रैल को होगी। चुनाव चिह्न शाम को आवंटित होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in