enemies-of-the-society-spreading-rumors-about-vaccination-dm
enemies-of-the-society-spreading-rumors-about-vaccination-dm

टीकाकरण के प्रति अफवाह फैलाने वाले समाज के दुश्मन : जिलाधिकारी

हमीरपुर, 22 मई (हि.स.)। सुमेरपुर विकासखंड के मोराकाँदर ग्राम में जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने शनिवार को निरीक्षण कर कोविड के हालातों तथा उसके नियंत्रण हेतु किये जा रहे कार्यों, टीकाकरण, निगरानी समितियों एवं रैपिड रिस्पांस टीम के क्रिया-कलापों का जायजा लिया। कहा कि वैक्सीन के प्रति अफवाह फैलाने वाले समाज के दुश्मन हैं। जिलाधिकारी ने गांव में हो रहे टीकाकरण के बारे में पूंछतांछ की। टीकाकरण की धीमी प्रगति पर पता चला कि लोगों द्वारा टीकाकरण के प्रति ध्यान नहीं दिया जा रहा तथा लोगों में वैक्सीन के प्रति अफवाह है। जिस पर जिलाधिकारी ने वहां खड़े तमाम ग्रामीणों को टीकाकरण के फायदे के बारे में बताते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचाव में टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। इसी के द्वारा शरीर में कोरोना के प्रति शरीर में प्रतिरोधक क्षमता आती है। कहा कि जनपद एवं मंडल में अब तक जो भी कोविड से मृत्यु हुई है। उनमें किसी का भी टीकाकरण नहीं किया गया था। ऐसे लोग जिनको टीकाकरण किया गया वे पॉजिटिव पाए जाने पर 3 से 4 दिन में आसानी से रिकवर हो गए हैं। उनमें कोई भी गम्भीर समस्या नहीं हुई। उन्होंने ग्राम प्रधान को जानकारी देते हुए बताया कि गांव में ‘मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव, मेरा वार्ड कोरोना मुक्त वार्ड’ अभियान चलाकर लोगों को वैक्सीनेशन एवं कोविड-19 के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा, इस अभियान में अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। कहा कि, कुछ लोग भ्रम फैलाकर अपनी रंजिश भी निकालने का कार्य कर रहे हैं और लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए। उन्होंने कहा कि गांव में कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से टीकाकरण हेतु कैंप लगाकर नि‘शुल्क पंजीकरण किया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने आशा, एएनएम से डोर टू डोर सर्वे के बारे में पूंछतांछ की। जिस पर बताया गया कि गांव में डोर टू डोर सर्वे का कार्य पूर्ण हो गया है। जिसमें जो लक्षण युक्त रोगी पाए गए, उनको आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जा चुकी है। कहा कि गांव में जाने वाली आरआरटी टीमों एवं निगरानी समितियों से अभद्रता करने वालों पर कार्यवाही की जाए। ग्राम प्रधान, कोटेदार आदि ने बताया कि उन्होंने कोरोना की वैक्सीन लगवाई उन्हें कोई समस्या नहीं हुई है। इस मौके पर सीएमओ डॉ राजकुमार सचान, डीपीआरओ राजेंद्र प्रकाश तथा अन्य सम्बंधित लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in