empowerment-of-dalits-due-to-modi-and-yogi39s-schemes-lalji-prasad-nirmal
empowerment-of-dalits-due-to-modi-and-yogi39s-schemes-lalji-prasad-nirmal

मोदी और योगी की योजनाओं से दलितों का हो रहा सशक्तिकरण : लालजी प्रसाद निर्मल

-दलितों को मुख्य धारा में लाने का काम कर रही है भाजपा मीरजापुर, 17 फरवरी (हि.स.)। विन्ध्याचल स्थित अष्टभुजा डाक बंगला के सभागार में बुधवार को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल ने समाज कल्याण विभाग की ओर से दलितों के सशक्तिकरण के लिए टेलरिंग शॉप योजना के अंतर्गत दस महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजनाओं से दलितों का सशक्तिकरण हो रहा है। पहली बार दलितों के लिए समग्र विकास का एजेंडा लेकर सरकार आई है। डा नर्मल ने कहा कि उज्जवला गैस योजना, स्वच्छ भारत मिशन, आवास और आयुष्मान योजना से वंचित दलित समाज के लोग हैं। यह महिलाओं के सशक्तिकरण का युग है। यदि महिला आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होगी तो समाज भी आत्मनिर्भर होगा। मुगल काल से चले आ रहे हाथ से मैला उठाने का काम सबसे अधिक महिलाएं करती थी। हाथ में मैला उठाए जाने का काम पूरे देश में लगभग खत्म हो गया है। विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने इसे खत्म करवाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। प्रदेश की सरकार भी उदासीन रही और दलित समाज इस कलंक को ढोने के लिए मजबूर रहा। प्रधानमंत्री मोदी ने दलितों के अपमान की इस प्रथा पर विराम लगाया है। हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के नियोजन का प्रतिषेध और उनका पुनर्वास अधिनियम 2013 प्रदेश में प्रभावी होने के उपरांत प्रदेश में 45 जनपदों में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में 37379 स्वच्छकारों को चिन्हित कर 128.11 करोड़ की धनराशि उनके खाते में उपलब्ध करवाई गई है। स्वच्छकारों को 3.51 करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराया गया है। बताया कि मिर्जापुर में कुल 74 गांवों को चिन्हित कर दलितों के उत्थान के लिए सरकार सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य व विद्यालय इत्यादि का प्रबंध करने जा रही है। टेलरिंग योजना के अंतर्गत 10 महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित अष्टभुजा डाक बंगला के सभागार में टेलरिंग शॉप योजना के अंतर्गत दस लाभार्थियों को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति निगम के अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल ने सिलाई मशीन वितरित किया। लाभार्थी महिलाएं सुषमा देवी महुगढी डमण्डगंज, संगीता देवी पटेहरा, गुंजा सोनकर देवरिया गांव, अनीता देवी हलिया, कृष्ण कुमार पडरी, विकास कुमार पडरी, सरिता देवी रसूलपुर, दीपांजलि देवी बरईपुर रेखा देवी भगवतीपुर आदि ने सिलाई मशीन पाकर सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि अब आर्थिक मदद मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ गिरजा शंकर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in